अधिवक्ता सहित चार नामजद और आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ दर्ज एफआईआर, वादी ने लगाई न्याय की गुहार



जौनपुर। जनपद के थाना सरायख्वाजा स्थित बस्ती बन्द गांव में अधिवक्ता की पिटाई वाली घटना में एक नया मोड़ सामने आ गया है अधिवक्ता की पिटाई करने के आरोपी पक्ष से अखिलेश सिंह ने भी थाने में एक तहरीर देते हुए मुअसं 30/24 से धारा 147, 323, 504, 506, 452 भादवि के तहत पंजीकृत कराया है जिसमें  संगम यादव अंगुली, यदुवेश यादव खानपुर, संदीप यादव गभिरन सभी थाना क्षेत्र खुटहन और पद्माकर उपाध्याय बस्ती बन्द गांव सरायख्वाजा को नाम जद करते हुए लगभग 6 से 7 की संख्या में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।
अखिलेश सिंह ने अपने तहरीर में स्पष्ट उल्लेख किया है कि उपरोक्त दबंगो के हमले में रामशीला 67 वर्ष और आशीष सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए है। मुकदमा वादी के अनुसार इस घटना में मारपीट करने वालो में संगम यादव थाने का एच एस मजारिया है।
वादी मुकदमा का आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है।मुकदमा वादी ने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है कि उनके और परिवार के साथ भी न्याय किया जाए। 

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में चली तलवार कटी गर्दन सर हुआ धड़ से अलग मृतक किशोर युवक था ताइक्वांडो खिलाड़ी

जौनपुर में जमीन विवाद में तलवार से किशोर युवक की गर्दन काट कर हत्या,मचा कोहराम पुलिस ने की विधिक कार्रवाई

जौनपुर में घटित हत्याकांड में लेखपाल हो गया निलंबित, पुलिस जनों पर भी जल्दी गिर सकती है गाज,अभियुक्त पर लगेगा रासुका