मकर संक्रान्ति के तीन दिवसीय मेले का नगर पालिका परिषद की चेयरमैन ने किया शुभारंभ


डूडा द्वारा गठित समूह की महिलाओं एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेले में लगाया गया स्टाल।

जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में शनिवार को डूडा विभाग जौनपुर एवं नगरपालिका परिषद जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय मकर संक्रमित मेले का आयोजन टाउन हाल के मैदान में किया गया। 
मेले का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद जौनपुर की चेयरमैन मनोरमा मौर्या द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेले का मुख्य उद्देश्य डूडा द्वारा तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है एवं रेहड़ी, पटरी, ठेला, खुमचा लगाकर अपना व परिजनो का जीविको पार्जन करने वाले वेण्डरों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत लाभान्वित कर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। 
मुख्य अतिथि मनोरमा मौर्या द्वारा उक्त मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों द्वारा लगाये के स्टालों का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की गई। इसके पूर्व नगर पालिका परिषद जौनपुर की कर अधीक्षक एवं के0एन0ए0ने अतिथियों को स्वागत किया और मेला आयोजन पर प्रकाश डाला। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता राम सूरत मौर्य ने एवं संचालन सलमान द्वारा किया गया। इस अवसर पर डूडा विभाग के शहर मिशन प्रबंधक जितेन्द्र सिंह, संदीप चौधरी, नगर पालिका की के0एन0ए0 श्रीमती रीता रानी, नगर पालिका की कर अधीक्षक अंजू राय सहित नगर पालिका के टी0सी0,आर0आई0, विभिन्न विभागों के कर्मचारी स्टाफ उपस्थित रहे।
                                  

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में चली तलवार कटी गर्दन सर हुआ धड़ से अलग मृतक किशोर युवक था ताइक्वांडो खिलाड़ी

जौनपुर में जमीन विवाद में तलवार से किशोर युवक की गर्दन काट कर हत्या,मचा कोहराम पुलिस ने की विधिक कार्रवाई

जौनपुर में घटित हत्याकांड में लेखपाल हो गया निलंबित, पुलिस जनों पर भी जल्दी गिर सकती है गाज,अभियुक्त पर लगेगा रासुका