शातिर अपराधी द्वारा अपराध से अर्जित एक करोड़ रूपए मुल्य की सम्पत्ति को पुलिस ने किया कुर्क



जौनपुर। शातिर अपराधी दुर्गा प्रसाद यादव द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति से क्रय की गई जमीन (अनुमानित कीमत 01 करोड रुपये) को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश अन्तर्गत धारा-14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क करते हुए मुनादी कराके जब्त किया गया।
डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के तहत सम्पत्ति की जब्तीकरण हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपराधी दुर्गा प्रसाद यादव पुत्र स्व0 संपत यादव निवासी भुल्लन डीह थाना चंदवक जनपद जौनपुर के विरुद्ध मु0अ0सं0-259/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी थी। गैंगेस्टर एक्ट की धारा-14(1) के तहत जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के क्रम में अवैध रुप से अर्जित धन से क्रय की गई जमीन (जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये) को थाना कोतवाली एवं थाना चन्दवक पुलिस व राजस्व टीम द्वारा कुर्क की मुनादी कराते हुए 09 जनवरी 24 को जब्त किया गया। इस प्रकार की कार्यवाही से अपराधियों में भय का माहौल व्याप्त है। पुलिस का कथन है कि आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही अपरधियों के विरुद्ध की जाती रहेगी जो अपराध जगत से अवैध रुप से धन का अर्जन किये है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील