जानिए आखिर डीएम जौनपुर ने खुद क्यों उठाया फावड़ और किया सफाई का कार्य


जौनपुर। देश भर में 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को दीपावली की भांति मनाने की तैयारी जोरों पर चल रही है। इसी क्रम में आज राम उत्सव से पहले जनपद में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने स्वयं सफाई करते हुए अन्य को साफ-सफाई हेतु प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित अभिलेखागार व कार्यालयों का निरीक्षण कर साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया।
 जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से 22 जनवरी को दीपावली की तरह घरों, सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों आदि को स्वच्छ करने की अपील की है।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद सिंह एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामअक्षयवर चौहान सहित कलेक्ट्रेट के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संशोधित कानून पर हाईकोर्ट की मुहर, जानें क्या दिया आदेश

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई