तीन दिवसीय मकर संक्रांति मेले का हुआ समापन

जौनपुर। उ०प्र० शासन के आह्वान पर डूडा एवं नगर पालिका परिषद जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में टाउन हाल के मैदान में आयोजित तीन दिवसीय मकर संक्रांति मेले का सोमवार को समापन हो गया।      
समापन समारोह को संबोधित करते हुए  चेयरमैन मनोरमा मौर्या ने  कहा कि सरकार को चाहिए कि हर त्योहार पर इस प्रकार का आयोजन करवाये ताकि समूह की महिलाएं इस प्रकार के मेले में अपने उत्पाद का विक्रय कर अपनी आर्थिक उन्नति कर सके। 
 इस अवसर पर डूडा विभाग के शहर मिशन प्रबंधक जितेन्द्र सिंह, नगर पालिका की के0एन0ए0 रीता रानी, नगर पालिका की कर अधीक्षक अंजू राय सहित नगर पालिका के टी0सी0, आर0 आई0,  स्टाफ व सभासदगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संशोधित कानून पर हाईकोर्ट की मुहर, जानें क्या दिया आदेश

जनहित में जिला प्रशासन की पहल को लग रहा है पलीता