एल्बम कण कण में राम भजन का हुआ विमोचन


जौनपुर। आशीष पाठक अमृत द्वारा गाये गये गीत  कण कण में राम नामक एल्बम का विमोचन पूर्व डाक अधीक्षक प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया है। इस राममय वातावरण में कई भजन उन्होंने भारत की कम्पनी टी सीरीज से और एपी म्यूजिक से अयोध्या के राम मेरे राम की नगरिया.और हाल में कण.. कण में राम का विमोचन किया गया। इस अवसर पर विष्णुदेव मिश्रा..गायत्री सिंह  मुनिलाल सोनकर पूर्व प्रधान कन्हाईपुर  अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ पोस्टमैन चतुर्थ श्रेणी पोस्ट मास्टर अशोक तिवारी  महेंद्र यादव सोम वर्मा रमेश सिंह भी मौजूद रहे।इस एल्बम के म्यूजिक डायरेक्टर आशीष वर्मा ..गीत कुलदीप सिंह..जयंती यादव जगमग ..वीडियो डायरेक्टर भ्रमर जी कलाकार आशीष पाठक अमृत और  उनके साथ रहे। आशीष पाठक ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार