जानिए कब शुरू केंद्र सरकार का बजट सत्र, अन्तरिम बजट पेश करेगी सरकार



संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक चलने की संभावना है। बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण के साथ ही सत्र की शुरुआत होगी।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि 31 जनवरी से लेकर 9 फरवरी तक बजट सत्र के चलने की संभावना है। सरकार एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेगी। हालांकि, लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी।
बता दें कि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त होने वाला है। ऐसे में लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले सरकार अंतरिम बजट पेश करेगी। सनद रहे कि 2019 में 10 मार्च को लोकसभा चुनावों का एलान हुआ था। इस दौरान 11 अप्रैल से लेकर 19 मई के बीच सात चरणों में चुनाव संपन्न हुआ था।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार