जौनपुर के जिलाधिकारी नियुक्त रवीन्द्र कुमार मांदड़ का संक्षिप्त परिचय जानें कहां से आते है मांदड़


जौनपुर के  जिलाधिकारी बनाए गए रविंद्र कुमार मांदड़ को बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक था। वह क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन उनकी मां उन्हें बड़ा अफसर बनते देखना चाहती थीं। वह हमेशा पढ़ाई के लिए प्रेरित करती। कम पढ़ी लिखी होने के बावजूद घंटों उन्हें सामने बैठकर पढ़ाती। वह उन्हें समझाती कि बड़े अफसर बन जाओगे तो खेल का शौक बाद में भी पूरा कर लोगे। मां की यह बात उनकी समझ में आई और फिर पूरी लगन से पढ़ाई की। इसी की बदौलत आइएएस बन गए।
रविंद्र कुमार मांदड़ राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट के रहने वाले हैं। उनकी दो बहनें भी हैं। मां बिलासी देवी ने उन्हें भी खूब पढ़ाया। अब वे भी दोनों सरकारी सेवा में हैं। मां ने हमेशा ईमानदारी से गांव और गरीब की सेवा करने की नसीहत दी। वह इसका पूरी तरह पालन कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार