जौनपुर मे जमीनी विवाद में भतीजे ने चाचा को कुल्हाड़ी से मारकर की हत्या,हत्यारा गिरफ्तार
जौनपुर। जनपद के थाने महराजगंज क्षेत्र स्थित उमरी कला गांव में बीती रात साढ़े आठ बजे के बाद पूर्व प्रधान की जमीनी विवाद में भतीजे ने कुल्हाड़ी से मारकर कर हत्या कर दिया है। घटना की खबर मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस के अनुसार जिले में महराजगंज थाना क्षेत्र में उमरी कला गांव के पूर्व प्रधान जय प्रकाश शर्मा (65) का जमीनी विवाद काफी दिन से जमीदार शर्मा से चल रहा था, जमीदार शर्मा की मौत हो जाने के बाद उनके पुत्र सुनील शर्मा से विवाद चलने लगा। सुनील शर्मा नसेड़ी है वह अपने पिता का अकेला पुत्र है। आज बुधवार को देर रात जब सुनील नशा करके घर आया और किसी बात को लेकर अपने चाचा जय प्रकाश शर्मा से तू तू मय मय करने लगा तो जय प्रकाश शर्मा उसको डांटने लगे उसी डांट से क्षुब्ध होकर सुनील जो उस समय अलाव के लिए लकड़ी काटने जा रहा था उसी कुल्हाड़ी से जय प्रकाश पर वार कर दिया, चोट लगने पर जय प्रकाश वही गिर गए।आनन फानन में परिजन उनको सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बदलापुर ले गए जहां डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया । जय प्रकाश के परिजनों ने उनके बड़े पुत्र राहुल शर्मा जो मुंबई में रहते है को सूचना दिया और राहुल ने महराजगंज थाने पर सूचना दिया।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर सुनील शर्मा को दबोच लिया और मृतक को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
Comments
Post a Comment