नवोदय विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में उठा प्रकाश का मुद्दा जानें डीएम ने क्या दिया निर्देश
जौनपुर।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में जवाहर नवोदय विद्यालय मड़ियाहूं की प्रबंध समिति/विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक में विद्यालय में 4 सोलर लाइट लगाए जाने की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को सोलर लाईट लगवाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
मेडिकल कालेज में चिकित्सा कैंप लगाए जाने का अनुरोध किए जाने पर जिलाधिकारी ने सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जाए। जिलाधिकारी ने 06 खराब हैंडपंप को ठीक कराने हेतु एक्सईएन जलनिगम को निर्देश दिया। बालिका छात्रावास की दीवार को 4 फीट से ऊपर किए जाने का अनुरोध जिलाधिकारी महोदय से किया गया जिस पर जिलाधिकारी ने एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह, प्रभारी प्राचार्य आरके मिश्रा सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment