राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द यादव ने शहर विधानसभा की 203.41लाख रूपये लागत की इन सड़को का किया शिलान्यास


जौनपुर। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चन्द यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र के चार सड़क परियोजना का शिलान्यास किया। उक्त सड़क सम्पर्क मार्ग पंडित दीनदयाल योजना के अन्तर्गत कार्यदाई संस्था लोकनिर्माण विभाग द्वारा बनाया ज़ा रहा है।

जिन सड़को का शिलान्यास हुआ उसमे प्रमुख रूप से नगर क्षेत्र के सरफराजपुर सड़क सम्पर्क मार्ग जिसका अनुमानित लागत 59.42 लाख रूपये है 

विकास खण्ड करंजाकला के लाडलेपुर सम्पर्क मार्ग जिसकी अनुमानित लागत 44.10 लाख रूपयेविकास खण्ड शाहगंज में ग्राम पोरईकला चौरसिया एवं राजभर बस्ती सम्पर्क मार्ग के नवनिर्माण का कार्य जिसका अनुमानित लागत 48.84 लाख रूपये है।विकास खण्ड शाहगंज के ग्राम अब्बोपुर में बिन्द बस्ती सड़क सम्पर्क मार्ग के नवनिर्माण का कार्य जिसका अनुमानित लागत  51.05 लाख रूपये है।


लाडलेपुर में शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर कार्य कर रही है। विकास कार्य में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं है इस क्षेत्र कोई भी ऐसा गांव नहीं है जहाँ कोई न कोई विकास कार्य न हुआ हो चाहे व किसी जाति सम्प्रदाय का क्षेत्र हो। सरकार की जो भी योजना चल रही है उस योजना का लाभ समाज के गरीब व कमजोर वर्गो के लोगो को मिल रहा है यही सबका साथ सबका विकास को चरितार्थ करता है।

शिलान्यास के कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से प्रदीप तिवारी, प्रतिनिधि अजय सिंह, मिडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, पुष्पेन्द्र त्यागी, संजय पाठक, इंद्रराज पाल, राधेश्याम पाल, दिनेश गौतम, रामेश्वर सिंह, अमित पाल, इंद्रजीत प्रजापति आदि लोग रहे।


Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार