भीषण ठंड और गलन के कारण कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल 16 जनवरी बन्द रहेगे - बीएसए
जौनपुर। कड़ाके की ठंड और ठिठुरन के चलते अब बीएसए जौनपुर ने कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलो को 16 जनवरी तक के लिए बन्द करने का आदेश जारी कर दिया है।बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकरियों को निर्देशित किया है कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में सभी सी बी एस ई /आई सी एस ई /उ 0प्र0 बोर्ड, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, एवं मदरसा,परीषदीय एवँ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालय अत्यधिक शीतलहर एवं ठंड के कारण दिनांक 15 एवँ 16 जनवरी 2024 को बंद रहेंगे !इसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करें। अवहेलना करने वालो के खिलाफ विधिक कार्यवाई करें।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,जौनपुर
Comments
Post a Comment