शीतलहर के चलते जौनपुर में कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय 10 जनवरी तक बन्द रहेगे- आज्ञा से बीएसए
जौनपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अत्याधिक शीतलहर के चलते जनपद के सभी प्राथमिक विद्यालयो सहित जूनियर हाईस्कूल तक के विद्यालयों को 10 जनवरी तक बन्द रखने का आदेश दिया है। बीएसए ने अपने अधीनस्थ समस्त खंड शिक्षा अधिकारी /प्रधानाचार्य/प्रबन्धक को निर्देशित किया जाता है कि जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश के क्रम में सभी सी बी एस ई /आई सी एस ई /उ 0प्र0 बोर्ड, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, एवं मदरसा आदि में कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालय अत्यधिक शीतलहर एवं ठंड के कारण 10 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे। इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करें। आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालय के खिलाफ शख्त विधिक कार्यवाई सुनिश्चित किया जाए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,जौनपुर
Comments
Post a Comment