प्रधानमंत्री मोदी जी है एक सपेरा अपने झोले में तरह तरह के रखते है सांप- श्याम सिंह यादव
जौनपुर। जौनपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्याम सिंह यादव मंगलवार 05 सितम्बर को अपने आवास पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच द्वारा एक ज्ञापन लेने के पश्चात मौके पर उपस्थित अटेवा के सभी सदस्यो की मौजूदगी में प्रधानमंत्री को सपेरा की उपाधि देते हुए हुए अपना बयान दिया कि जैसे सपेरा अपने झोले में तमाम तरह का सांप रखता है और समय समय पर निकालता है उसी तरह देश के प्रधानमंत्री मोदी जी अपने झोले में वन नेशन वन इलेक्शन सहित कई तरह के सांप रखे है। अब उसे निकालने पर पता चलेगा कि कौन सा सांप बाहर आया। सांसद ने साफ कहा कि वोट के लिए मोदी जी कुछ भी कर सकते है।अभी बीते दिवस सत्र चला एक भी काम नहीं हुआ हम लोगो को शून्य आवर में भी बोलने का मौका नही दिया गया अब पांच दिन का सत्र फिर बुलाया गया है क्यों बुलाया गया है यह अभी तक किसी को पता नही चल सका है। कुछ लोग कह रहे है कि गणेश चतुर्दशी पर नये संसद भवन की शुरूआत कराना चाहते है।तो कुछ लोग कयास लगाए रहे है कि महिला विल लायेंगे, कुछ लोगो का आकलन है कि वन नेशन वन इलेक्शन पास करा सकते है। सही तो सदन में पता चलेगा। कहते है डबल इंजन की सरकार विकास करेगी लेकिन यह