Posts

Showing posts from August 15, 2023

स्वतन्त्रता दिवस की वर्षगांठ पर स्वाधीनता संग्राम में शहीद योद्धाओ के परिजनो के रोडवेज मंच ने किया सम्मानित

Image
शहीदो के परिवार को सम्मानित करके हम खुद गौरव महसूस करते है- सुरेन्द्र प्रताप सिंह  जौनपुर। स्वतन्त्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ पर जनपद मुख्यालय स्थित रोडवेज तिराहा के पास रोडवेज मंच के बैनर तले वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाज सेवी जय प्रकाश सिंह जेपी होटल के संरक्षकत्व में पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में स्वतन्त्रता संग्राम में शहीद हुए योद्धाओ के परिवार के सदस्यों को अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर स्वतन्त्रता संग्राम के योद्ध स्व राम लखन सिंह के छोटे पुत्र जितेन्द्र प्रताप सिंह और स्व कुंज विहारी सिंह के पौत्र रजनीश सिंह को अंग वस्त्रम दिया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा स्वतन्त्रता दिवस के पावन पर्व पर देश की स्वाधीनता के लिए अपने प्राणो को न्योछावर करने वाले वीर सपूतो के परिवार को सम्मानित करना सही मायने में राष्ट्र प्रेम है। 77 वीं वर्षगांठ पर रोडवेज मंच के संस्थापक जय प्रकाश सिंह जी ने इसकी पहल किया वह बधाई के पात्र है। श्री सिंह ने यह भी कहा आजाद भारत में शहीदो के परिजनो को सम्मानित करके हम सब खुद

विविध कार्यक्रमो के साथ जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानो पर मनाया गया स्वतन्त्रता का जश्न

Image
जौनपुर। 77 वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जनपद में सरकारी और गैर सरकारी संस्थानो पर धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद वासियों सहित सरकारी तंत्र के लोगो ने ध्वजारोहण के साथ मिठाईयां खिला कर झूमे और खुशी खुशी इस राष्ट्रीय पर्व को मनाया।  इस अवसर पर प्रदेश सरकार राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार गिरीश चन्द यादव ने अपने कार्यालय पर ध्वजारोहण करने के पश्चात जनपद मुख्यालय पर तमाम सामाजिक संगठनो और पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा निकाले गये तिरंगा यात्रा जलूस आदि में शिरकत करते हुए पूरे दिवस स्वतन्त्रता के जश्न में डूबे रहे। सिद्दीक पुर स्टेडियम में ध्वजारोहण के पश्चात वहां आयोजित खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।  इसके साथ ही जौनपुर भाजपा एवं युवा मोर्चा द्वारा जनपद में निकाले गये तिरंगा यात्रा में चलकर कार्यकर्ताओ का हौसला बढ़ाया। पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर भारत निधि माइको क्रेडिट स्कीम के प्रचार वाहन को हरी झन्डी दिखा कर रवाने करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा आम जरूरत मंदो के लिए यह स्कीम लायी गयी है इसका लाभ उठान

अधिवक्ता जीते, देवेन्द्र सिंह हटे, जल राजन चौधरी बने नये सिटी मजिस्ट्रेट जौनपुर

Image
      जल राजन चौधरी नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर  जौनपुर। अधिवक्ता और सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह के बीच उत्पन्न विवाद के चलते एक सप्ताह तक लगातार अधिवक्ताओ के आन्दोलन के बाद आखिरकार सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह का स्थानांतरण प्रदेश शासन ने करते हुए ललितपुर जनपद भेज दिया है अब देवेंद्र सिंह ललितपुर के एडीएम न्यायिक बना दिए गये है।  इसके साथ ही जनपद आजमगढ़ में उपजिलाधिकारी रहे जल राजन चौधरी को जौनपुर का नया सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। देवेंद्र सिंह के स्थानांतरण के पश्चात अब दीवानी न्यायालय अधिवक्ताओ का आन्दोलन खत्म हुआ और अब न्यायिक कार्य पर वापस लौट गये है। यहां बता दे कि दीवानी न्यायालय के एक अधिवक्ता को मारपीट के एक विवाद के चलते देवेंद्र सिंह ने धारा 151 में जेल भेज दिया था इससे गुस्साए दीवानी न्यायालय अधिवक्ता गण आन्दोलन की राह पकड़ लिए थे इसमें युवा अधिवक्ताओ ने संकल्प लेलिया था कि देवेंद्र सिंह के स्थानांतरण के बाद ही न्यायिक कार्य पर वापस होगे। अधिवक्ताओ के समर्थन में जिले के भाजपा विधायक एवं प्रदेश सरकार में मंत्री गिरीश चन्द यादव एवं जफराबाद के विधायक जगद

स्वतंत्रता दिवस के पर पुलिस अधीक्षक द्वारा ध्वजारोहण के बाद पुलिस जनों को दिलाया गया कर्तव्य निष्ठा की शपथ

Image
जौनपुर। 77वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक  द्वारा पुलिस लाइन जनपद जौनपुर स्थित क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान की धुन के साथ आजादी के स्वर्णिम पल को याद किया गया, साथ ही उपस्थित समस्त अधिकारी/ कर्मचारी गणों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई। सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया गया। सराहनीय कार्य करनें वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारी गण को उपहार व मिष्ठान वितरित किया गया।पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा पुलिस परिवार के प्रत्येक सदस्यों के साथ ही समस्त जनपद व देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी गयी।जनपद के प्रत्येक थानों, चौकियों व कार्यालयों पर ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस के पर्व को मनाया गया तथा एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी गयी।

व्यक्ति में कर्तव्यबोध का होना ही है असली देशभक्ति : प्रो. निर्मला एस. मौर्य

Image
निकाली गई प्रभातफेरी, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी हुए शामिल 42 कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित कुलपति ने किया ध्वजारोहण,सुरक्षाबलों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो निर्मला एस.मौर्य ने ध्वजारोहण किया। इसके पूर्व कुलपति ने महात्मा गांधी,वीर बहादुर सिंह,सरदार वल्लभभाई पटेल समेत अन्य महापुरुषों की मूर्तियों पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके बाद प्रशासनिक भवन परिसर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया।  इस अवसर पर कुलपति प्रो निर्मला एस.मौर्य ने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आज इनकी वजह से हमे यह आजादी मिली है। आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है। इससे हर नागरिकों को बलिदानों की गौरव गाथा का ज्ञान हो सके। उन्होंने शिक्षक,  कर्मचारी और विद्यार्थियों से कहा कि आपको जो काम मिला है उसे निष्ठापूर्वक करना ही असली देशभक्ति है। उन्होंने हर व्यक्ति में पहले कर्तव्यबोध होना चाहिए, अधिकार की बात बाद में हो।

प्राथमिक शिक्षक भर्ती से बाहर होने पर बीएड डिग्री धारक सरकार खिलाफ आन्दोलन के मूड में,जानें क्या है मांग

Image
प्राथमिक शिक्षक भर्ती से बीएड अभ्यर्थियों को बाहर किए जाने का मुद्दा ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। बीएड अभ्यर्थियों ने मांग की है कि उन्हें प्राइमरी शिक्षक भर्ती में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार एवं एनसीटीई संशोधित गजट लाए। रविवार को सलोरी में हुई संयुक्त युवा मोर्चा की बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई। युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार एवं एनसीटीई को संशोधित गजट जारी कर पुनर्विचार याचिका दाखिल करनी चाहिए। जिन लाखों अभ्यर्थियों ने एनसीटीई के गजट 28 जून 2018 के आधार पर बीएड की डिग्री हासिल की है, उन्हें सजा देना उचित नहीं है। बीएड अभ्यर्थियों के शामिल होने के पूर्व 68500 प्राथमिक शिक्षक भर्ती में 27 हजार सीटें खाली रह गई थीं। कटऑफ 40/45 फीसदी अंक न लाने की वजह से ऐसा हुआ था। वहीं, बीएड शामिल होने के बाद 69000 शिक्षक भर्ती में 60/65 फीसदी अंक प्राप्त करने के बावजूद भी भारी संख्या में अभ्यर्थी मेरिट में न आने के कारण चयन से वंचित हो गए। स्पष्ट है कि बीएड अभ्यर्थियों के शामिल होने के बाद परिषदीय विद्यालय

शासन ने बदला एमडीएम का मीनू जानें बच्चो को क्या दिया जायेगा दोपहर को भोजन

Image
पीएम पोषण योजना के तहत प्रदेश में स्कूली बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील की राशि में वृद्धि के बाद अब मेन्यू में भी बदलाव किया गया है। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अब मेन्यू में श्रीअन्न (बाजरा) को शामिल किया गया है। अब हर दिन सब्जी और हफ्ते में चार दिन दालयुक्त भोजन देने का निर्णय लिया गया है। नए वित्तीय वर्ष में केंद्र सरकार की ओर से मिड डे मील के लिए प्रति बच्चे दी जाने वाली राशि में वृद्धि की गई थी। इसी क्रम में पिछले दिनों हुई प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड (पीएबी) की बैठक में मेन्यू में सब्जी-दाल के प्रतिदिन प्रयोग व श्रीअन्न को सप्ताह में एक दिन शामिल किए जाने का निर्णय हुआ है। इसी क्रम में शासन ने सोमवार को मिडडे मील का संशोधित मेन्यू जारी कर दिया है। इसके अनुसार हफ्ते में एक दिन मूंग की दाल व मौसमी सब्जी युक्त बाजरे की खिचड़ी दी जाएगी। संशोधित मेन्यू के अनुसार सोमवार को रोटी, सोयाबीन युक्त मौसमी सब्जी व मौसमी फल, मंगलवार को चावल, सब्जी, दाल, बुधवार को मौसमी सब्जी, सोयाबीन की बड़ी युक्त तहरी व दूध दिया जाएगा। बृहस्पतिवार को रोटी, सब