जौनपुर में अभियान चलाकर 32 भू-माफिया हुए चिन्हित इनके खिलाफ होगी कार्रवाई
जौनपुर। जनपद में आम जनमानस और सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ अब जिला प्रशासन सख्त हो गया है। वहीं पीड़ित कई बार डर की वजह से पुलिस में इन भू-माफिया की शिकायत भी नहीं कर पाते हैं और अपनी जमीन खो देते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन की तरफ से एंटी भू-माफिया अभियान चलाकर अब तक 32 भू-माफिया को चिन्हित किया जा चुका है। वर्ष 2023-24 में चलाए गए अभियान में अब तक जिले में 32 पर एंटी भू-माफिया चिन्हित किए गए हैं। जिसके तहत केराकत में 13, नेवढि़या में एक, बरसठी में चार, जफराबाद में एक, बदलापुर में एक, सरायख्वाजा में एक, लाइन बाजार में एक, सिकरारा थाना में एक के खिलाफ एंटी भू-माफिया का मुकदमा दर्ज किया गया। इसमें अब तक 13 के खिलाफ आईपीसी के तहत, एक के खिलाफ गैंगस्टर, तीन के खिलाफ गुंडा एक्ट, एक पर सीआरपीसी की कार्रवाई की गई। इसमें अब तक सात गिरफ्तार हुए, 17 अदालत में हाजिर, एक जेल में हैं। इसमें शिकायती जांच करवाने के बाद 19 पर आरोप पत्र दाखिल हुआ। सरकार की तरफ से यूपी में एंटी भूमाफिया पोर्टल बनाया गया है। इसमें प्रशासन की तरफ से भू-माफिया द्वारा सरकारी व निजी संपत्ति पर अवै...