मणिपुर की घटना को लेकर सपा महिला सभा का विरोध प्रदर्शन जारी,महिलाओ ने पीएम को समर्पित की चूड़ियां
जौनपुर। मणिपुर में महिला अपमान और चीरहरण की घटना के विरोध में जनपद जौनपुर की सपा महिला सभा ने दूसरे दिन अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन करते हुए महिलाओ ने अपनी चूड़ियां प्रधानमंत्री को समर्पित करते हुए घटना पर विरोध जताया है। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष डाॅ अवधनाथ पाल के प्रबंधन में समाजवादी महिला सभा का दूसरे दिन अंबेडकर तिराहा पर स्थापित अंबेडकर मूर्ति के समक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो लगाकर मणिपुर में हुए घटना को लेकर न्याय की गुहार लगाई और महिलाओं ने अपनी चूडिय़ां भी उतारकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फोटो पर समर्पित किया वहीं महिला सभा की जिलाध्यक्ष शर्मिला यादव ने कहा कि देश में डबल इंजन की सरकार बनी रही तो आने वाले दिनों में पूरे देश की स्थिति मणिपुर जैसी होगी। उन्होंने कहा है कि देश को इस स्थिति से बचाना है तो जो जहाँ है, वहीं लोगों को समझाए कि डबल इंजन की सरकारों का कानून व्यवस्था और संविधान में विश्वास नहीं है। यह भी कहा कि गत चार मई को मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराए जाने का वीडियो केवल कानून व्यवस्था पर ...