भाजपा से डरती है मायावती इसीलिए बसपा है भाजपा की बी टीम : शिवपाल यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बसपा पर आज मंगलवार को जबरदस्त हमला बोलते हुए उसे भाजपा की बी टीम बता दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा से मायावती को डर लगता है। समाजवादियों का इतिहास रहा है हम डरते नहीं हैं। सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर व निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद पर टिप्पणी करते हुए इन्हें हल्के लोग बताया। कहा कि इनकी बातों का कोई भरोसा नहीं है। चुनाव आने पर ये दुकान चलाते हैं, हम ऐसे लोगों से मिलते भी नहीं हैं। शिवपाल ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा सपा पूरी तरह मजबूत है और उसके विधायक कहीं टूट कर नहीं जा रहे हैं। बी टीम तोड़ने के सवाल पर शिवपाल ने कहा एक बार तो तोड़ ही चुके हैं, समय आने पर देखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बसपा, भाजपा से अलग नहीं है, जब भी मौका आता है तब वह भाजपा के नजदीक खड़ी दिखाई देती है। कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति अखिलेश के साथ मिलकर बनाएंगे और भाजपा को उत्तर प्रदेश में हराने का काम करेंगे। महाराष्ट्र के मामले में शिवपाल ने कहा कि जहां तक हम शरद पवार को जानते हैं वो नेताजी (मुलाय...