आधी रात को घर से निकले युवक की हत्या शव मिला नहर के किनारे,गांव में मातमी सन्नाटा, पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी
जौनपुर। जिले के थाना सुजानगंज क्षेत्र स्थित अजिया गांव में आधी रात को टहलने के लिए घर से बाहर निकले युवक के सिर पर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी गई। उसका शव सुबह नहर में मिला। वह माता-पिता का इकलौता पुत्र था। पुलिस ने इस मामले में युवक के पिता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। मामला आम तोड़ने के विवाद का बताया जा रहा है। सुजानगंज थाना क्षेत्र के अजिया निवासी दिवाकर उर्फ सूरज (22) बुधवार रात भोजन करकमरे में सोने चला गया। परिजनों के अनुसार, रात में करीब 12 बजे बिजली कटने के बाद सूरज घर से बाहर निकला। परिजनों को लगा कि वह गर्मी की वजह से बाहर निकला है। कुछ देर बाद आ जाएगा। सुबह जब लोग नहर के किनारे पहुंचे तो वहां युवक औंधे मुंह पड़ा दिखा। उसकी पहचान अजिया निवासी दिवाकर के रूप में हुई। सूचना परिजनों को दी गई। परिजन ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार वाले शव लेकर घर आए और इसकी सूचना थाने पर दी। पुलिस जब शव थाने ले जाने का प्रयास करने लगी तो परिजन एफआईआर दर्ज करने और आरोपियों को ...