Posts

Showing posts from May 17, 2023

गोलीकांड के बाद दीवानी न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था हुई चुस्त, दूसरे दिन वकीलो तक की हुई तलाशी

Image
जौनपुर। दीवानी न्यायालय परिसर मंगलवार को हुए गोलीकांड के बाद परिसर में सुरक्षा व्यवस्था न्यायालय परिसर में चौकस कर दी गई। दीवानी न्यायालय के गेट पर सभी अधिवक्ताओं व वादकारियों की मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। छह मई 2022 को गौराबादशाहपुर के धर्मापुर बाजार में ठेले पर अंडा खाने के मामूली विवाद में युवा पहलवान ठकुरची निवासी बादल यादव की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। हमले में उसका साथी उतरगांवा का अंकित यादव घायल हो गया था। इस मामले में आरोपित गौराबादशाहपुर के कबीरुद्दीनपुर निवासी 28 वर्षीय सूर्य प्रताप राय उर्फ गोलू व जफराबाद के सरैंया निवासी 38 वर्षीय मिथिलेश गिरि उर्फ डबलू को सोमवार को पुलिस पेशी के लिए जेल से लाई थी। करीब 12 बजे सिपाही दोनों को हवालात से कस्टडी में लेकर जिला जज कोर्ट में पेश करने ले जा रहे थे। उसी समय पहुंचे हमलावर ठकुरची निवासी मृत बादल यादव का भाई श्रवण यादव जो मुकदमा में वादी है और बयान दर्ज कराने कोर्ट में आया था। जहां से लौटते समय उसने रास्ते में दोनों को लक्ष्य कर गोलियां चलानी शुरू कर दी। उसने चार फायर की। गोली ...

डीएम ने पीडब्लूडी के इस ठेकेदार का लाईसेंस किया निरस्त

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार ने अवगत कराया है कि कपिलदेव यादव पुत्र स्व0 राम अजोर यादव निवासी ग्राम मो० सरायकाजी कादन उर्फ मियाँपुर थाना लाइन बाजार जनपद-जौनपुर अस्थायी पता ग्राम गौसपुर थाना शाहगंज जनपद-जौनपुर का चरित्र प्रमाण पत्र पुलिस अधीक्षक, जौनपुर के सी०बी०आर० स०-269 दिनांक 17 नवम्बर 2020 के संस्तुति के क्रम में कार्यालय जिलाधिकारी जौनपुर के चरित्र प्रमाण पत्र संख्या 626/ फार्म कीपर, जौनपुर दिनांक 01 दिसम्बर 2020 द्वारा निर्गत किया गया है।  अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग जौनपुर के पत्र संख्या 4412/एसए. 24 दिसम्बर 2022 द्वारा खुशीराम मिश्रा के शिकायत जो कि कपिल देव यादव के विरुद्ध थाना करौदीकलाँ जनपद सुल्तानपुर में मुकदमा दर्ज है. इसलिए चरित्र प्रमाण-पत्र निरस्त करने के सम्बन्ध में कार्यवाही से अवगत कराये जाने के क्रम में कार्यालय के पत्र संख्या 622/फार्म कीपर-जौनपुर, दिनांक 03 जनवरी, 2023 द्वारा  कपिलदेव यादव पुत्र स्व0 राम अजोर यादव, निवासी उपरोक्त के पक्ष में निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र संख्या-626/फार्म कीपर, जौनपुर दिनांक 01 दिसम्बर -2020 ...

किसानों की समस्याओ का निस्तारण प्रथमिकता के आधार पर हो- अनुज कुमार झा डीएम

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस के अवसर पर पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग एवं कृषि वैज्ञानिक डॉ सुरेश कनौजिया, डॉ संजीत कुमार के द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारी को निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारीगण किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें। डीडीएम नाबार्ड लल्लन को निर्देश दिया कि विभाग के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को पैम्फलेट के माध्यम से किसानों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जनपद में मिलेटस की खेती को अधिक से अधिक बढावा दिया जाये। किसानों को बताया जाये कि कम से कम एक चौथाई हिस्से में मिलेटस की खेती अवश्य करें। मिलेटस के बिक्री की भी व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है गांव में खराब हैण्ड पम्पों का सर्वे कराकर ठीक कराये। गो-आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर हरा चारा,टीन शेड, पेयजल सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। ...

भाई की हत्या के बदले की आग में जल रहा भाई न्यायालय परिसर में ऐसा अपराध कर दिया कि कांप उठी न्याय पालिका

Image
जौनपुर। विगत एक वर्ष से बदले की आग में झुलस रहा श्रवण कुमार यादव कानून और न्याय पालिका के डर को भूलते हुए अपने भाई के हत्यारों की हत्या करने के लिए मौका तलाशता रहा और न्यायालय परिसर में ही सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए भाई के हत्यारों पर गोलियां बरसाने लगा यह तो संयोग ही था कि गोली ऐसी जगह लगी कि हत्यारे बदमाशो की जान बच गयी दोनो का उपचार जारी है। इस घटना ने एक बार फिर प्रयागराज के अतीक हत्याकांड की याद को ताजा कर दिया है। यहां बता दें कि एक वर्ष पूर्व 06 मई 22 को सायंकाल के समय थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित धर्मापुर बाजार में एक अन्डे की दुकान पर मामूली विवाद को लेकर बदमाश सूर्य प्रकाश राय निवासी कबीरूद्दीनपुर और मिथिलेश गिरी निवासी सरैया नम्बर दो थाना क्षेत्र जफराबाद ने थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित धर्मापुर निवासी बादल यादव उर्फ पहलवान और अंकित यादव निवासी ग्राम उत्तरगांवा थाना जफराबाद के उपर चाकू से हमला किया जिससे बादल यादव अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया जबकि अंकित यादव का महीनो उपचार के बाद जान बच गई थी। इस घटना को लेकर ग...

क्रूर काल ने एक झटके में एक परिवार की छीन ली तीन जिन्दगियां, परिवार में पसरा मातमी सन्नाटा

Image
काल के क्रूर मजाक से वाराणसी के डोमरी गांव में अब मातम और आंसुओं का सैलाब है। रामनगर में बुधवार अलसुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने डोमरी निवासी एक परिवार की सारी खुशियां छीन लीं। जिस घर में कुछ दिन बाद शहनाई बजनी थी, वहां पर मातमी सन्नाटा छा गया है। एक झटके में तीन जिंदगियां खत्म हो गईं। शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब होने वाली दुल्हन के पिता, भाई और बहन की सड़क हादसे में मौत हो गई। तीनों एक ही बाइक से बीएचयू अस्पताल से डोमरी स्थित घर जा रहे थे।  रामनगर नगर के कोदोपुर स्थित बंधन लॉन के समीप एक बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार तीनों की मौत हो गई। सड़क हादसे में पिता-पुत्र और पुत्री की मौत से परिवार समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया। एक साथ तीन मौत के बाद उपजी चीत्कार और चीखपुकार थमने का नाम नहीं ले रही। होने वाली दुल्हन और उसकी मां की हालत बेसुधों जैसी है।  रामनगर थाना क्षेत्र के डोमरी निवासी प्लास्टिक दाना कारोबारी अविनाश प्रसाद (65) का मार्च से सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को डायलिसिस होता था। अविनाश की बड़ी पुत्री की शाद...

दीवानी न्यायालय परिसर में दिन दहाड़े हुए गोलीकांड में लापरवाही के आरोप में ये छह पुलिस कर्मी हुए निलंबित

Image
जौनपुर। दीवानी न्यायालय परिसर में 16 मई को हुए गोलीकांड के बाद पुलिस अधीक्षक का पहला एक्शन छह पुलिस कर्मियों पर हुआ है छह पुलिस कर्मी निलंबित कर दिए गए है। यहां बता दें लॉकअप से न्यायालय में पेशी के लिए ले जाते समय दो अपराधी न्यायिक बंदियों को गोली मारे जाने के मामले में पुलिस कर्मियों की लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है। गोली मारने वाला आरोपी असलहा लेकर कचहरी परिसर में कैसे पहुंचा, यह बड़ा सवाल है, जबकि गेट पर ही मेटल डिटेक्टर तक लगाया गया है। प्रारंभिक जांच के आधार पर लापरवाही सामने आने पर न्यायालय सुरक्षा में लगे छह पुलिस कर्मियों को एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने मंगलवार की रात में निलंबित कर दिया।  उधर, पुलिस ने आरोपी श्रवण यादव के खिलाफ लाइनबाजार थाने में मुकदमा भी दर्ज कर लिया।मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पहलवान उर्फ बादल यादव हत्या के मामले में दो अपराधी आरोपी सुर्य कुमार राय एवं मिथिलेश गिरी को जिला कारागार से न्यायालय में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिर श्रवण यादव के पास असलहा कहां से आया। वहीं असलहे के साथ आरोपी को कचह...