गोलीकांड के बाद दीवानी न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था हुई चुस्त, दूसरे दिन वकीलो तक की हुई तलाशी
जौनपुर। दीवानी न्यायालय परिसर मंगलवार को हुए गोलीकांड के बाद परिसर में सुरक्षा व्यवस्था न्यायालय परिसर में चौकस कर दी गई। दीवानी न्यायालय के गेट पर सभी अधिवक्ताओं व वादकारियों की मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। छह मई 2022 को गौराबादशाहपुर के धर्मापुर बाजार में ठेले पर अंडा खाने के मामूली विवाद में युवा पहलवान ठकुरची निवासी बादल यादव की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। हमले में उसका साथी उतरगांवा का अंकित यादव घायल हो गया था। इस मामले में आरोपित गौराबादशाहपुर के कबीरुद्दीनपुर निवासी 28 वर्षीय सूर्य प्रताप राय उर्फ गोलू व जफराबाद के सरैंया निवासी 38 वर्षीय मिथिलेश गिरि उर्फ डबलू को सोमवार को पुलिस पेशी के लिए जेल से लाई थी। करीब 12 बजे सिपाही दोनों को हवालात से कस्टडी में लेकर जिला जज कोर्ट में पेश करने ले जा रहे थे। उसी समय पहुंचे हमलावर ठकुरची निवासी मृत बादल यादव का भाई श्रवण यादव जो मुकदमा में वादी है और बयान दर्ज कराने कोर्ट में आया था। जहां से लौटते समय उसने रास्ते में दोनों को लक्ष्य कर गोलियां चलानी शुरू कर दी। उसने चार फायर की। गोली ...