भाजपा में टिकटार्थियों की बड़ी लाइन, जानें कौन दे सकता है निवर्तमान अध्यक्ष को टक्कर
जौनपुर। निकाय चुनाव को लेकर सत्ताधारी दल भाजपा के एलान के पश्चात भाजपा के बैनर तला नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने का दावा करने वालों की लम्बी कतार लग गयी है लेकिन कोई अभी तक अपने टिकट के प्रति अस्वस्त नहीं। जनपद जौनपुर मुख्यालय स्थित नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर चुनावी जंग की बात करें तो यहां भाजपा से टिकट चाहने वालों में पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओ के साथ कुछ नये लोग भी पार्टी से जुड़ गये है और टिकट की मांग कर दिये है। हलांकि पार्टी नेतृत्व जिताऊ प्रत्याशी की तलाश में है जो निवर्तमान परिषद अध्यक्ष का मुकाबला सामाजिक और आर्थिक रूप से कर सके। भाजपा से टिकट की मांग करने वालों में इस समय पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओ में आशीष गुप्ता आशू, डा राम सूरत मौर्य, राजेश मौर्य, विमल सेठ, विवेक सेठ मोनू गहना कोठी, जन्हवी चौहान, सीमा सिंह चौहान का नाम उभर कर सामने आया है। इसमे यदि सभी की स्थित का आकलन किया जाये तो गहना कोठी परिवार के विवेक सेठ मोनू सामाजिक और आर्थिक रूप से पूरी ताकत के साथ चुनावी जंग में पार्टी के मजबूत प्रत्याशी साबित हो सकेंगे। आशीष गुप्ता आशू क...