नगर पालिका चुनाव के लिए आरक्षण की सूची आते ही चर्चाओ में एक बार फिर टंडन परिवार

जौनपुर। नगर निकाय चुनाव के लिए शासन द्वारा आरक्षण की सूची जारी किये जानें के बाद फिर नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासत शुरू हो गई है। आरक्षण की जारी सूची में जौनपुर नगर पालिका परिषद पुनः सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है, मुंगराबादशाहपुर को अनारक्षित तो शाहगंज को पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया है। यह सूची जारी होने के साथ ही सियासी गलियारे में प्रत्याशी को लेकर चर्चायें नये सिरे से शुरू हो गयी है। इसी तरह नगर पंचायतो का भी आरक्षण घोषित किया गया है। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर अनुसूचित महिला, बदलापुर सामान्य महिला, रामपुर अनारक्षित, मड़ियाहूं पिछड़ा वर्ग,केराकत पिछड़ा वर्ग महिला,खेतासराय अनारक्षित, जफराबाद अनारक्षित, कचगांव अनारक्षित, मछलीशहर पिछड़ा वर्ग घोषित किया है। आरक्षण की सूची जारी होने के साथ ही जनपद मुख्यालय पर स्थित नगर पालिका के प्रत्याशी की चर्चा शुरू होते ही लगभग 99 प्रतिशत लोंगो ने एक प्रत्याशी के नाम की चर्चा करते हुए उसे विनर बताने लगे है।आरक्षण की सूची आने के बाद यह भी साफ हो गया कि एक बार फिर दिनेश टंडन की पत्नी पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका ...