सिचाई विभाग के इस सेवामुक्त जेई ने हवाई अड्डा उड़ाने की दी धमकी, फिर पहुंच गया जेल

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित देश के अन्य हवाई अड्डों और प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति भवन जैसे महत्वपूर्ण स्थलों को ड्रोन हमले में उड़ाने की धमकी देने वाले को बिहार पुलिस ने गया से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गया जिले के टिल्हा महावीर बेलदारी टोला निवासी विनित कुमार के रूप में हुई है। विनित को अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। बीते हफ्ते वाराणसी एयरपोर्ट की निदेशक अर्यमा सान्याल को धमकी भरा एक पत्र मिला था। पत्र में वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट, गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित देश के अन्य हवाई अड्डों, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति भवन जैसे महत्वपूर्ण स्थलों और पटना व दरभंगा सहित अन्य रेलवे स्टेशनों को ड्रोन हमला कर उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसकी जांच बिहार के गया जिले के मगध मेडिकल थाने की पुलिस द्वारा शुरू की गई। गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि डाक विभाग की मदद से पत्र के बारे में पता लगाया गया। सामने आए तथ्यों के आधार पर आरोपी विनित कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। विनित कुमार ने ...