Posts

Showing posts from February 13, 2023

आईजीआरएस की समीक्षा बैठक में डीएम ने एक्सईएन सिंचाई का जानें क्यों वेतन राकने का दिया आदेश

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट के सभागार में आईजीआरएस की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस की शिकायतों का निस्तारण के उपरांत शिकायतकर्ता से वार्ता अवश्य कर ली जाये। उन्होंने कहा कि शिकायतों को डिफाल्टर की श्रेणी में न जाने दिया जाए। आईजीआरएस के निस्तारण के लिए समस्त अधिकारी स्वयं प्रतिदिन इसकी निगरानी करें और देखें कि आईजीआरएस पर किस प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं और उसका निस्तारण समय से और गुणवत्तापूर्ण करें।   जिलाधिकारी ने एसओसी को निर्देशित किया कि टीम के साथ गांव में जाकर शिकायतों का निस्तारण करें। अधिशासी अभियंता जल निगम के यहां हेल्पलाइन पर ज्यादा शिकायत होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि एक कंट्रोल रूम स्थापित कर शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति से करें। एक्सईएन सिंचाई को बैठक में अनुपस्थित होने पर एक दिन का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिया।  जिलाधिकारी ने कोर्ट केस में कंटेंट की समीक्षा की और निर्देशित किया कि जिन विभागों के अधिकारियों द्वारा कोर्ट कंटेंट का निस्तारण नही किया गया है

काशी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती का दृश्य देख भाव विभोर हुई राष्ट्र पति द्रौपती मुर्मू

Image
काशी के विश्वप्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर गंगा की आरती में सोमवार की शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शामिल हुईं। उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे। आरती स्थल पर नमो मंच पर बैठीं राष्ट्रपति को सबसे पहले ब्राह्मणों द्वारा शुद्धि मंत्र पढ़कर संकल्प दिलाया गया। इसके बाद राष्ट्रपति ने अक्षत, धूप, दीप गंगा को समर्पित किया। राष्ट्रपति ने सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामया का संकल्प लिया। उसके बाद गंगा तरंग रमणीय शिव स्तोत्र पढ़कर भगवान शिव की स्तुति की गई। गंगा व लक्ष्मी जी की भी स्तुति की गई। षोडश विधि से पूजन कार्य हुआ। राष्ट्रपति द्वारा गंगा आरती के बाद भगवान विष्णु के नाम अच्युतं केशवं राम नारायणम कृष्ण दामोदरं, व गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो, राधा रमण हरि गोपाल बोलो जैसी स्तुति के साथ ईश स्मरण किया गया। इसके साथ ही राधे-कृष्ण की सामूहिक अनुगूंज से आरती स्थल नारायणमय हो गया। इस दौरान मंच पर राष्ट्रपति समेत मुख्यमंत्री तालियां बजाते भगवान का स्मरण करते दिखे। रामजनम योगी ने अविरल शंख वादन कर आरती की परंपरा का निर्वाह किया। आगे नौ चौकियों पर उतनी ही

पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा ने थाना खुटहन का किया गया औचक निरीक्षण

Image
 जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने थाना खुटहन का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, मेस, बैरक, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण कर रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। मालखाने में माल मुकदमाती के व्यवस्थित रख-रखाव तथा नियमानुसार माल का विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए। जनसुनवाई से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा की गई व महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिए गए एवं प्रत्येक जनशिकायत का फीडबैक स्वयं प्रभारी निरीक्षक को करने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान साफ-सुथरी एवं निर्धारित वर्दी धारण करने हेतु भी निर्देशित किया।

महाशिवरात्रि को शिव मन्दिरों पर व्यवस्था संचालन हेतु डीएम ने इन अधिकारियों की बतौर मजिस्ट्रेट किया तैनात

Image
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने अवगत कराया है कि इस वर्ष महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी, 2023 को मनाया जायेगा। इस अवसर पर हिन्दू श्रद्धालुओं/कॉवरियों द्वारा गंगा सहित प्रदेश के विभिन्न नदियों/सरोवरों से पवित्र जल लेकर शिव मन्दिरों/शिवालयों में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की जाती है। इस दौरान कुछ शिव मन्दिरों पर मेले भी लगते है तथा कुछ पर भीड़ के कारण मेले जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। शिवरात्रि के मुख्य पर्व के पहले से ही शिवभक्त/कॉवरियों का आवागमन प्रारम्भ हो जाता है। काँवरिये विशेष उत्साहित होकर होली गीत, धार्मिक नारे आदि का गान करते चलते है। इस पर्व के अवसर पर शान्तिपूर्ण सम्पादन हेतु संवेदनशील/विवादित स्थलों पर समुचित व्यवस्था/विशेष सतर्कता व पुलिस व्यवस्था आवश्यक होगी। ऐसे स्थलों पर जहाँ लोग अधिक संख्या में एकत्र होते है, वहां पर भी विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है तथा ऐसे स्थानों पर सम्भावित घटनाओं का पूर्वानुमान लगाया जाना और किसी घटना के घटित होने पर तत्परता से प्रभावी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाय। भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर शासन द्वारा कोविड-19 के द

15 फरवरी की जौनपुर आयेंगे जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह,जानें क्या है कार्यक्रम

Image
जौनपुर।प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल के अनुसार जनपद के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह 15 फरवरी 23 को अपरान्ह् 4.30 बजे निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग जौनपुर में पहुंचेंगे। अपरान्ह् 5.00 बजे जनप्रतिनिधियों, संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक/संवाद एवं स्थानीय समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान करेंगे। केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी विकास की परियोजनाओं, लोक कल्याणकारी योजनाओं, कानून व्यवस्था आदि के संबंध में जन प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग में करेंगे। 6.10 बजे माधव भवन जौनपुर में बैठक करेंगे। 6.50 बजे ग्राम चौपाल का आयोजन एवं प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करेंगे। 7.30 निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग में स्मार्ट सिटी परियोजना, स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि वितरण, उनके पुर्नवास, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्लास्टिक फ्री शहर के तहत किए जा रहे प्रयास व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों की समीक्षा करेंगे, 8.05 बजे अनुसूचित जाति/जन

नियमित योगाभ्यास से साध्य और असाध्य बीमारियां हो जाती है दूर - अचल हरिमूर्ति

Image
सात दिवसीय योग शिविर सलोनी महिमा पुर में हुआ शुरू जौनपुर। साध्य और असाध्य बिमारियों से बचाव में नियमित योगाभ्यास की महति भूमिका है। सलोनीमहिमापुर ग्राम में रोगानुसार सात दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सोमवार से शुरू हुआ। पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा योगाभ्यास कराते हुए बताया गया की जब भी कोई व्यक्ति योग के सैद्धांतिक और क्रियात्मक पक्षों का नियमित अभ्यास करता है तो अनेकों साध्य और असाध्य बिमारियों का निराकरण होना संभव हो जाता है। योगाभ्यास के मौलिक सिद्धांतों को बताते हुए हरीमूर्ति के द्वारा बताया गया की श्वासों की गतियों को अनुशासित रखनें का विज्ञान ही योग है। जब भी शरीर के भीतर प्राणवायु और रक्त के प्रवाह में असंतुलन बनता है तब तब व्यक्ति किसी ना किसी बिमारी से ग्रसित रहता है।आसन,ध्यान,व्यायाम और प्राणायामों को विधि के अनुसार करके इनमें संतुलन बनाया जा सकता है।यौगिक जांगिड़ व्यायाम के साथ सरल और सहज आसनों का अभ्यास कराते हुए श्वसनतंत्र के लिए भस्त्रिका प्राणायाम के विभिन्न भागों का अभ्यास कराया गया। कपालभाति प्राणायाम का अभ्य

प्रतिभा निखारने का मंच है प्रतियोगिता : प्रो. निर्मला एस. मौर्य

Image
युवा महोत्सव से लौटी टीम का कुलपति ने किया स्वागत जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में सोमवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ युवा महोत्सव से प्रतिभाग कर लौटीं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीम का सम्मान किया गया। इस युवा महोत्सव में विश्वविद्यालय की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने कहा कि बच्चों को इस तरह के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करना चाहिए। महोत्सव और प्रतियोगिताएं युवाओं को उनकी प्रतिभा निखारने का एक मंच प्रदान करती है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में अपने जज्बा को बनाए रखें । जीत, हार, मेडल यह अलग चीज है। हमें अनुशासित रूप से अपने प्रयास करने चाहिए ताकि लोग हमारे कला की सराहना करें। इस मौके पर कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि फल की इच्छा के बिना कर्म करने वाले को सार्थक दिशा मिलती है। सांस्कृतिक कार्पक्रम में रियाज जरूरी होता है। आपलोग का  प्रयास सफल रहा इसके लिए बहुत-बहुत बधाई। वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने कहा कि

भारत की सड़कों पर भी दौड़ेगी बिना ड्राइवर वाली कारें- डा.मिश्र

Image
अशोका इंस्टीट्यूट में साउथ कोरिया स्थित योनसेल यूनिवर्सिटी के रिसर्च फैकल्टी का उद्बोधन सुरक्षित और विश्वसनीय ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी विकसित कर रहीं मोटर कंपनियां  वाराणसी। अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी एंड मैनेजमेंट में साउथ कोरिया स्थित योनसेल यूनिवर्सिटी के रिसर्च फैकल्टी डा.आशुतोष मिश्र ने कहा कि कुछ ही सालों में भारत की सड़कों पर भी चालकरहित कारें दौड़ेंगी। फुल ऑटोनॉमस कारों में इंटीग्रेटेड कस्टम सेंसर, कैमरे और रडार होंगे, जबकि इसकी धारणा प्रणाली कार में लगे कई सेंसर और एल्गोरिदम से मिलने वाले डेटा का इस्तेमाल करेगी। यह सिस्टम सड़क की घुमाव, गड्ढों, मार्गों और गलियों पर नजर रखेगा। चालक रहित कारों के विशेषज्ञ डा. मिश्र सोमवार को अशोका इंस्टीट्यूट में इलेक्ट्रानिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट्स को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एआई-पावर्ड ड्राइवरलेस कार इलेक्ट्रिक के अलावा पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट के लिए बीएस-8 ईंधन उत्सर्जन अनुपालन वाले इंजन से लैस होगी। वाहन में लगे सेंसर में आपातकालीन डायव

पुलिस के अपरेशन लंगड़ा अभियान की जद में इस बार आये गो तस्कर, एक के पैर में लगी गोली तीन गये जेल

Image
जौनपुर। जनपद की पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के खिलाफ अपरेशन लंगड़ा अभियान चला रखा है। थाना रामपुर के बाद बीती 12 /13 फरवरी की रात में थाना खुटहन पुलिस ने एक गो तस्कर के बायें पैर में गोली मारते हुए तीन गो तस्करो को गिरफ्तार करने का दावा किया है। गो तस्करो के पास से कट्टा कारतूस, मोटरसाइकिल, मोबाइल एवं जानवरों को काटने वाला उपकरण आदि बरामद करते हुए विधिक कार्यवाई कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस ने जारी अपने बयान में बताया है कि प्र0नि0 खुटहन राजेश यादव व प्र0नि0 सरायख्वाजा पुलिस टीम के साथ 12 /13 फरवरी की रात के गभीरन तिराहे पर अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे थे। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की गभिरन पोटरिया रोड पर सलहदीपुर के सरहद रोड पर कुछ लोग एक गोवंश को बाधकर बध करने की तैयार कर रहे है। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुँची। पुलिस बल के पहुँचने पर गोतस्कर द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। तस्करो की एक गोली का0आशीष यादव के दाहिने बाह के उपरी भाग पर लगी।आत्मरक्षार्थ चेतावनी द

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल जौनपुर की यह दो बेटियों ने पाकिस्तान के खिलाफ दिखाया जलवा

Image
दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है। वर्ल्ड कप के लिए घोषित भारतीय महिला टीम में जौनपुर की बेटियां शामिल हैं। पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट लेने वाली राधा यादव मड़ियाहूं के अजोसी गांव से तो शिखा पांडेय चंदवक के मचहटी से ताल्लुक रखती हैं।विगत 11 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ भारत की धमाकेदार जीत में बाएं हाथ की स्पिनर राधा ने 21 रन देकर सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।  सीमित संसाधनों वाले परिवार से निकल कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आलराउंडर खिलाड़ी के रूप में चर्चित राधा के परिवार को लोगों ने बधाई दी और मुंह मीठा कराया। सोशल मीडिया पर बधाई देने के साथ ही लोग जीत की कामना कर रहे हैं। 22 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी राधा यादव अपने पिता ओम प्रकाश यादव के साथ मुंबई में रहती है। राधा की प्रारंभिक शिक्षा गांव में हुई। उसने इंटर की परीक्षा केएन इंटर कालेज बांकी से उत्तीर्ण की। परिवार की आजीविका चलाने के लिए पिता ओमप्रकाश परिवार के साथ मुंबई चले गए। यहां कांदिवली में सचिन तेंदुलकर स्टेडियम के सामने पान, बीड़ी, साग-भाजी की दुकान कर परिवार चल

धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में सोलह गिरफ्तार 33 पर मुकदमा

Image
जौनपुर। जनपद के थाना बदलापुर क्षेत्र स्थित मुरादपुर कोटिला गांव की मौर्य बस्ती में ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार कर लोगों को लालच देते हुए धर्म परिवर्तन कराने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस मामले में सेंट जेवियर्स स्कूल बदलापुर के प्रबंधक सहित दस लोगों के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। बाद में शांतिभंग की आशंका में आठ लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। हिंदू गौरव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बक्शा थाना क्षेत्र के औंका गांव निवासी प्रमोद कुमार शर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि ग्राम मुरादपुर कोटिला में सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रबंधक थॉमस जोसफ और फादर दिनेश मौर्य गांव की मौर्य बस्ती में ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार कर धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। मौके पर कई लोग मौजूद हैं। इस बात को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचकर आठ लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया। पुलिस के अनुसार इस मामले में सेंट जेवियर्स स्कूल बदलापुर के प्रबंधक थॉमस जोसफ, दिनेश कुमार मौर्य निवासी मुरादपुर कोटिला, जय प्रकाश गौतम निवासी बहरीपुर, समर बहादुर निवासी रूपचंदपुर,

इन्वेस्टर्स समिट जौनपुर में 9200 करोड़ के हुए प्रस्तावए निवेशकों में दिखा उत्साह

Image
राष्ट्रपति का भाषण पर तालियों से गूंजा कलेक्ट्रेट, जौनपुर।उ०प्र० ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 आयोजन के तीसरे, अंतिम दिन कलेक्ट्रेट में जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का आयोजन हुआ। जिसमें समापन समारोह का लाइव स्ट्रीमिंग हुई।कलेक्ट्रेट में आयोजित समापन समारोह पर अधिकारियों ने निवेशकों  को उपहार वितरित किया गया, जिसमें  टी0एन0 यादव, केमिकल्स 05 करोड,  अरबिन्द मौर्य,कैटल फीड रू0 5 करोड,  शत्रुघन मौर्य, मौर्या इंडस्ट्रीज, रू0 5 करोड, गुलाव चन्द्र पाण्डेय, आईश पाइप इंडस्ट्रीज रू0 4 करोड, आशीष यादव, वायर नेट रू0 02 करोड एवं बृजेश कुमार यादव, शुसीला बायो र्फअीलाइजर रू0 01 करोड  देकर अभिनंदन किया। एलईडी स्क्रीन से बड़ी संख्या में उद्यमी एअधिकारियों ने उ०प्र० ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट समापन कार्यक्रम एव भारत गणराज्य की माण् राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के उद्बोधन का सजीव प्रसारण देखा और सुना। उद्योग विभाग की समीक्षा करते हुए मैसर्स रामा पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड त्रिलोचन महादेव जौनपुर द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि इकाई से लगभग 200 मीटर दूर वाराणसी की तरफ से आशीर्वाद होटल के पास राष्ट्