भाजपा जिला कार्यसमिति और डाटा प्रबन्धन कार्यशाला सम्पन्न हुई

आज मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व में महाशक्ति बनकर उभर रहा है: राकेश त्रिवेदी जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी जौनपुर की जिला कार्यसमिति बैठक और डाटा प्रबन्धन कार्यशाला भाजपा जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई, बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी मौजूद रहे। बैठक का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव, विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र एव॔ एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु ने सयुक्त रूप से माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलत करके किया। कार्यसमिति बैठक मे आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा व संगठनात्मक चर्चा किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि जिला प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी ने कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व में महाशक्ति बनकर उभर रहा है कुछ दिन पूर्व जब रुस यूक्रेन युद्ध चल रहा था उस युद्ध को रोककर अपने लोगो को वहा से सुरक्षित भारत लाया गया यह इसका जीता जागता उदाहरण है। अभी बीते समय गुजरात ...