शिक्षा के साथ मानवीय मूल्य व सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता दें स्टूडेंट्स : आशीष

अशोका इंस्टीट्यूट के 7वें दीक्षांत समारोह में यूपी के तकनीकी शिक्षा मंत्री का उद्बोधन वाराणसी। यूपी के तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि किसी भी देश की तरक्की इस बात पर निर्भर करती है उस देश के लोग कितने अनुशासित हैं। खुद अनुशासन में रहें और अनुशासन के पालन को प्राथमिकता दें। दिखावे से दूर रहते हुए हर किसी को अपने समकक्ष समझें। उन्होंने यह कहा कि सामाजिक मूल्यों की नींव शिक्षण संस्थान में डाली जाती है। जिस शिक्षण संस्थान में मानवीय सरोकारों को अहमियत मिलती है, वहां बच्चे देश-दुनिया में अपना और अपने देश का नाम रौशन करते हैं। श्री पटेल शनिवार को इंजीनियरिंग और प्रबंधन की शिक्षा देने वाले पूर्वांचल के अग्रणीय संस्थान अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (Ashoka Institute Of Technology And Management), पहड़िया में आयोजित सातवें दीक्षांत समारोह में स्टूडेंट्स और शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। जापान का उदारहण देते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने हाल ही में इस देश की यात्रा की तो उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। खासतौर पर वहां के लोगों अनुशासन और मानवीय दृष्टिकोण सचमुच ...