अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत,परिवार में कोहराम,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

जौनपुर। थाना शाहगंज क्षेत्र के बाबू पुरवा गांव के समीप मंगलवार की देर रात बाइक सवार युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया।
सरपतहां थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी पारस बिंद(40) पुत्र राम प्रसाद बिंद मंगलवार को किसी काम से शाहगंज आया था। देर रात बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही सुल्तानपुर रोड के मलहज मोड़ के समीप बाबू पुरवा गांव के पास पहुंचा सामने से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखापढ़ी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक के मौत की सूचना मिल रही है। तथ्यों के आधार पर जांचकर कार्रवाई की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई