ऊर्जा संरक्षण को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं - प्रो सारिका


इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स- इंडिया- वाराणसी लोकल सेंटर ने अशोक इंस्टीट्यूट में "ऊर्जा संरक्षण दिवस-2023" मनाया। प्रोफेसर एसएन उपाध्याय, पूर्व निदेशक आईआईटीबीएचयू, प्रोफेसर बीएन राय, अध्यक्ष-आईई, इंजीनियर। आरएसपी गुप्ता-पूर्व अध्यक्ष-आईई और मुख्य अभियंता सिंचाई, आईई के सदस्य और साथी, अशोका के संकाय और छात्र कार्यक्रम में शामिल हुए। स्वागत भाषण अध्यक्ष-आईई द्वारा दिया गया। ऊर्जा संरक्षण दिवस-2023 का विषय अनुजा सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रो. एसएन उपाध्याय, प्रो. बीएन राय, ए.आर. आरएसपी गुप्ता एवं डॉ. ब्रिजेश सिंह- निदेशक फार्मेसी ने ऊर्जा संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किये। अभियंता राहुल मौर्य ने  का परिचय दर्शकों से कराया। प्रोफेसर सारिका श्रीवास्तव, निदेशक, अशोका इंस्टीट्यूट ने "जलवायु परिवर्तन पर ऊर्जा संरक्षण का प्रभाव" पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा की ऊर्जा संरक्षण को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं। प्रत्येक कार्य, चाहे वह कितना भी छोटा क्यों न हो, उज्जवल और हरित भविष्य में योगदान देता है!ऊर्जा संरक्षण को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं। प्रत्येक कार्य, चाहे वह कितना भी छोटा क्यों न हो, उज्जवल और हरित भविष्य में योगदान देता है! ईआर संतोष कुमार, कार्यकारी अभियंता, यूपीपीसीएल कार्यक्रम के संयोजक थे।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

जौनपुर: योगी पुलिस के इनकाउंटर के डर से एक लाख रुपये का इनामी बदमाश कोर्ट में सरेंडर

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज