शैक्षणिक भ्रमण हेतु सेंटर फार एडवांस स्टडीज पहुचे अशोका इंस्टीट्यूट के छात्र


पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट के छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण हेतु डा0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ के सेंटर फार एडवांस स्टडीज पहुंचा। जिसमें संस्थान के कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग के छात्र छात्राएं तथा शिक्षक ई0 पंकज श्रीवास्तव एवं  ई0 सचिन कुमार ए0के0टी0यू0 के सेंटर फार एडवांस स्टडीज के हाईटेक लैब का भ्रमण करने पहुचे जो केन्द्र निदेशक प्रोफेसर वीरेन्द्र पाठक के मार्ग दर्शन और डीन डा0 अनुज कुमार शर्मा के साथ सहायक कुलसचिव सुनील पाण्डेय तथा शिक्षक अनुराग चौबे के नेतृत्व में छात्रों ने लैब का भ्रमण किया। छात्रों ने विश्वविद्यालय के विश्वस्तरीय लैब में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस, इंण्डटृीयल ऑटोमेशन, एडवांस फैब्रिकेशन, थ्री डी प्रिंटिंग, नैनो टेक साईबर सेक्युरिटी व गूगल कोडिंग लैब की बारीकी से जानकारी ली।
  इसके अलावा छात्रों ने थ्री डी प्रिंटिंग के माध्यम से आधुनिक मॉडल बनाए जाने की जानकारी ली। भ्रमण के दौरान छात्रों में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुकता दिखी। विशेषज्ञों से छात्रों ने एआई के बारे विस्तृत जानकारी ली लैब देखने के बाद छात्रों का दल इनोवशन हब पहुंचा जहां विश्वस्तरीय लैब के अनुभव के बाद छात्रों में अनुसंधान के बारे में जानने की उत्सुकता बढी। यहां छात्रों ने नवाचार और उद्यमिता के बारे में जानकारी ली जिससे इस शैक्षणिक यात्रा से छात्रों में आत्म निर्भर बनने की प्रेरणा जागृत हुई। 

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई