भीषण कार दुर्घटना में लगी आग से आठ लोग जिन्दा जल कर काल के गाल में समा गए



यूपी के बरेली स्थित भोजीपुरा में नैनीताल हाईवे पर शनिवार को अर्ध रात्रि के बाद  हुए भीषण हादसे में कार सवार आठ लोगों की जल कर मौत हो गई। सभी लोग बरेली में शादी समारोह में शामिल होने के बाद बहेड़ी स्थित अपने गांव जाम शुमाली जा रहे थे। मिली खबर के अनुसार भोजीपुरा क्षेत्र में हाईवे पर टायर फटने से कार डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी लेन में पहुंच गई, उसी वक्त बहेड़ी की तरफ से आ रहे डंपर से कार टकरा गई। टक्कर होते ही दोनों वाहनों में आग लग गई। कार में सवार सभी आठ लोग जिंदा जल गए।
रात एक बजे आईजी डॉ. राकेश सिंह मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान के लिए उन्होंने पुलिस टीम जाम गांव भेजी। दूसरी टीम फहम लॉन पहुंची। इसके बाद मृतकों की पहचान हो सकी। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जांच व कार्रवाई की बात कही है। 
हादसे में इनकी हुई मौत 
कार चालक फुरकान पुत्र भूरे निवासी मितापुर जागीर
मोहम्मद आरिफ पुत्र अमीर अहमद
मोहम्मद अय्यूब पुत्र मोहम्मद यूनिस
बाबू पुत्र प्यारे
मोहम्मद आलिम पुत्र जाहिद अली
मोहम्मद आसिफ पुत्र शमीम अहमद
मोहम्मद आसिफ पुत्र छोटे मुन्ने
मोहम्मद शादाब पुत्र अब्दुल माजिद
सात लोग गांव जाम शुमाली के रहने वाले थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली- नैनीताल हाईवे पर सड़क दर्घटना में हुई आठ लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत जनों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?