कुंवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह हो गए भाजपाई, सियासी जगत में चर्चा शुरू प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दिलाई सदस्यता



जौनपुर। जिला सहकारी बैंक जौनपुर के चेयरमैन कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह पूर्व- एमएलसी एवं पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत, चेयरमैन तथा यूपीसीएलडीएफ से दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रह चुके एवं कांग्रेस की राजनीति करते हुए प्रदेश महामंत्री एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री पद पर अपनी जिम्मेदारियों का सफलता पूर्वक निर्वहन करने वाले श्री सिंह राजनीति की नयी पारी का आगाज करने के लिए भाजपा का झण्डा उठा लिया है। आज शुक्रवार को लखनऊ स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एवं उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय सदस्यता- ग्रहण कर लिया। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात दूरभाष पर कुंवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह से हुई वार्ता में उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों और रीतियों के तहत समाज की सेवा का अवसर मिला है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की कार्यशैली और भाजपा के नेतृत्व में देश प्रदेश के हो रहे विकास से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का निर्णय लिया है। यहां बता दें कि कुंवर विरेन्द्र प्रताप सिंह को भाजपा में आने के साथ ही सियासी मायने भी निकाले जाने लगे है। लोक सभा के चुनाव  में जौनपुर संसदीय क्षेत्र से दावेदारो की सूची में एक और नाम मजबूती से आना माना जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार