चोरी करते समय विरोध करने पर पड़ोसी पर चोरो का हमला, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
जौनपुर। शाहगंज स्थित ताखा पश्चिम बाजार में शिवशंकर पान भंडार की गुमटी का रविवार की रात चार बजे भोर में ताला तोड़कर पिकअप सवार सामान उठा रहे थे। तभी पड़ोसी दुकानदार को जगने पर उस पर हमला कर बदमाश फरार हो गए। इसके बाद रास्ते में टहल रहे एक व्यक्ति पर भी हमला कर मोबाइल, नकदी और बाइक की चाबी लेकर भाग गए।
ताखा पश्चिम गांव निवासी रमाशंकर पुत्र राधेश्याम की बाजार स्थित शिवशंकर पान भंडार की गुमटी का ताला तोड़कर पिकअप सवार बदमाश सामान निकाल रहे थे। इस दौरान बगल स्थित एक सिलाई की दुकान पर सो रहे शफीक अहमद(65) की नींद खुली तो बदमाशों ने लोहे के राड से उस पर हमला कर दिया। पीड़ित की चीख सुनकर भीड़ इकट्ठा देख पिकअप सवार चोर करीब पांच हजार का सामान लेकर मौके से चिरैया मोड़ की तरफ भाग गए। इस दौरान ठकठौलिया गांव निवासी परशुराम अग्रहरि चिरैया मोड़ स्थित किराने की दुकान पर सो रहे थे। नींद खुली तो दुकान के बाहर टहलने निकले थे। ताखा शिवपुर रोड की तरफ पहुंचे तो चोरों ने अकेला पाकर लोहे की राड से उन पर भी हमला कर दिया। इसके बाद चोरों ने मोबाइल के साथ तकरीबन तीन हजार नकदी व जेब में रखी बाइक की चाभी लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। इस बाबत उप निरीक्षक राजकुमार वर्मा ने बताया कि मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। जांचकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment