सादीपुर के लक्ष्मी रमण सिंह को दरोगा बनते ही मिलने लगी बधाईयां
जौनपुर। जनपद के सिरकोनी विकास खण्ड क्षेत्र स्थित ग्राम सादीपुर निवासी उदय प्रताप सिंह प्रबंधक श्याम बिहारी इंटर कालेज के भतीजे लक्ष्मी रमण सिंह को दरोगा का कैप एवं बैच हासिल किये पर उनके शुभ चिन्तको द्वारा बधाई मिल रही है। पूरा परिवार अपने पुत्र की उपलब्धि पर खासा प्रसन्न है।
बता दे लक्ष्मी रमण सिंह 1991 में बतौर सिपाही पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था 30 नवम्बर 23 को डबल स्टार लगाने के लिए अधिकृत होते हुए प्रोन्नत कर दरोगा बन गया।
20 दिसम्बर 23 को उसे सीओ स्तरीय अधिकारी द्वारा स्टार लगा कर दरोगा का कैप पहनाया गया। यह खबर परिवार और शुभ चिन्तको को मिलते ही लोग उदय प्रताप सिंह के परिजनो एवं लक्ष्मी रमण सिंह के प्रति बधाई ज्ञापित करने लगे है। बधाई देने वालो में डा आरपी सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, बंश बहादुर सिंह, राजेश सिंह, ज्ञानेन्द्र मिश्रा,आदि लोग शामिल रहे है।
मार्च 1991 में सिपाही बने ।
नाम -लक्ष्मी रमण सिंह
पिता - स्वर्गीय नंदलाल सिंह
ग्राम - सादीपुर
पोस्ट - सिरकोनी
थाना - जलालपुर
जौनपुर के निवासी हैं।
30 नवंबर 2023 को दरोगा पद पर नियुक्त हुए एवं क्षेत्राधिकारी नवगढ़ द्वारा दिनांक 20/12/2023 को डबल स्टार लगाकर एवं टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया।
Comments
Post a Comment