जौनपुर आ रहे है सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव जानें क्या रहेगा कार्यक्रम
जौनपुर।जनपद के सांसद श्याम सिंह यादव अब दिल्ली से जौनपुर आ रहे है। अब 25 दिसम्बर 23 से 13 जनवरी 24 तक जौनपुर में रहेगे। यहां बता दे कि सांसद के व्यक्तिगत सहायक के अनुसार नया वर्ष जौनपुर में मनाएंगे, व्यक्तिगत सहायक ने जारी विज्ञप्ति के जरिए जानकारी दिया है कि जौनपुर प्रवास के दौरान श्याम सिंह यादव सांसद जौनपुर जनता से भी मुलाकात करेंगे।
Comments
Post a Comment