राज्य विवि पीएचडी की परीक्षा करायेगा जानें क्या कार्यक्रम जारी हुआ


राज्य विवि ने पीएचडी परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया। प्रो.राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय की पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा तीन जनवरी से शुरू होने जा रही है। राज्य विवि एवं संघटक महाविद्यालयों में सम सेमेस्टर की कक्षाएं पांच जनवरी से शुरू होंगी। चार जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।
पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा तीन, चार एवं पांच जनवरी को आयोजित की जाएगी। इसके तहत शोध प्रविधि की परीक्षा तीन जनवरी को होगी। रिव्यू ऑफ पब्लिश्ड रिसर्च इन रेलेवेंट फील्ड की परीक्षा तीन जनवरी को दूसरी पाली में होगी। कंप्यूटर एप्लीकेशन एवं संबंधित विषय की परीक्षा चार जनवरी को होगी और मौखिक परीक्षा पांच जनवरी को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को ही गाइड आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद पीएचडी शुरू होगी। राज्य विश्वविद्यालय और संघटक महाविद्यालयों में 24 विषयों की पीएचडी की 535 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार के बाद 30 जून 2023 को परिणाम घोषित किया था। वहीं, शीतकालीन अवकाश के बाद विश्वविद्यालय एवं संघटक महाविद्यालयों में सम सेमेस्टर की कक्षाएं पांच जनवरी से शुरू हो जाएंगी।
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय एवं संघटक महाविद्यालयों में विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 28 नवंबर से 26 दिसंबर तक आयोजित की गईं थीं। इस परीक्षा का परिणाम 15 जनवरी से पहले जारी किए जाने की तैयारी है। विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर के 253 केंद्रों में आयोजित की गईं थीं। तकरीबन पांच लाख विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए पंजीकृत थे, जिनमें से पांच फीसदी विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी।
कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह के अनुसार कॉपियों का मूल्यांकन कार्य तेजी से चल रहा है। 15 जनवरी से पहले विषम सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा में नकल करने वाले परीक्षार्थियों और सामूहिक नकल में संलिप्त कॉलेजों को सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चिह्नित किया जा रहा है। इन मामलों को परीक्षा समिति में रखा जाएगा और समिति ही कार्रवाई को लेकर निर्णय लेगी।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संशोधित कानून पर हाईकोर्ट की मुहर, जानें क्या दिया आदेश

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई