भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह से बच्चो से किया वादा निभाया, वितरित किए बूट्स



जौनपुर। आम जन से लेकर समाज के सभी वर्गो के सहयोग में निःस्वार्थ भाव से अगली पंक्ति में नजर आने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाज सेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने आज शनिवार को श्री राम निरंजन इंटर कॉलेज के परिसर में पहुंच कर एनसीसी कैडेट्स को बूट्स आदि वितरित करके उनका हौसलाअफजाई किया है।
इस अवसर पर एनसीसी सेकेण्ड ऑफिसर अभिषेक सिंह एवं सीएचएम काशी कुंवर की मौजूदगी रही। भाजपा नेता श्री सिंह ने 100 एनसीसी बूट्स दिए। यहां बता दें कि श्री सिंह ने विगत माह 11 अगस्त 2023 को नगर स्थित पालिटेक्निक चौराहे के पास स्थित लोहिया पार्क में झंडारोहण के कार्यक्रम के दौरान बच्चों को बूट उपलब्ध कराने का वादा किया था जिसे दिसम्बर 23 में पूरा कर दिया है।
खबर है कि श्री सिंह अपने अति व्यस्ततम समय में कुछ समय बच्चो के लिए निकाला और श्री राम निरंजन इंटर कॉलेज पहुंच गए और वहां पर एनसीसी कैडेट्स से संवाद करने के उपरांत उनको बूट्स उपलब्ध कराया। इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर अभिषेक सिंह एवं काशी कुंवर ने भाजपा नेता श्री सिंह के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर तमाम गण मान्य जन और कॉलेज के लोगों की उपस्थिति रही।



Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद