" सनातन-योगी "


लोकहित गृह त्याग निकला , धर्म-ध्वजा धर योगी एक !
गो-रक्षा संकल्प चित्त चिर , गो-माता करती अभिषेक !!
आस अडिग , विश्वास-ऋद्ध वह , चला सृजन के पथ पावन ,
मनुज दनुज दलने सत् पथ अब , बाधाएं हैं राह अनेक  !!१!!
माया , ममता , लोभ , मोह ना , सेवा की उद्दाम ललक !
उसमें शिव की , राम , कृष्ण की , परशुराम की पुण्य झलक !
कर्मठता का वह प्रतीक है , श्रम , चिन्तन की एक अलख !
सुखी और सम्पन्न देश हो , उसका भव पुनीत उद्देश !!२!!

वह प्रवीण गणितज्ञ , संत खलु , देखे स्वप्न , करे साकार !
सत्य-सनातन , यम , संयम शुभ , गो-सेवा उसका आधार !
रूखी-सूखी खा ,  जल पीना , मानवता उसका विस्तार !
गांव-गांव हो बिजली पानी , उसका व्रत प्रिय , उसकी टेक !!३!!

राजा-रंक सनातन ' योगी ' , अंक-अंक का जाने खेल !
शिक्षा देशी , नहीं विदेशी , नहीं पतित-चरितों से मेल !
प्राणि-वनस्पति , संग शून्य , भू , अपराधों की कसे नकेल !
अध्येता , ज्ञानी , ध्यानी वह , मां वाणी का वह आलेख !!४!!

नवयुग लाने आया ' योगी ' , हमें संग चलना होगा !
नया एक इतिहास विरचने , ' योगी ' सा जलना होगा !
चिर-प्रवंचितों के संग , कह दो , अब कोई छल ना होगा !
संग्रह-स्वार्थ त्यागना होगा , ' योगी ' का कालिक संदेश !!५!!

शिक्षा-स्वास्थ्य विषय प्रिय उसके , स्त्री-शिक्षा पर है ध्यान !
स्त्री की रक्षा , स्वतंत्रता , समग्रता का ले संज्ञान !
नगर-नगर  में डगर-डगर में , चर्चा-विषय बने विज्ञान !
ये ' योगी ' की सूझ-बूझ है , उत्तम हो उत्तर प्रदेश !!६!!

' योगी ' एक राजयोगी है  , राज्यवासियों से अति प्यार !
न्योछावर है जीवन उसका , उसका जन-जन पर अधिकार !
गंगा-यमुना का सपूत वह , सतत हिमालय का उद्गार !
दीर्घ-तपस्वी , शासक , चिंतक  , सन्यासी का उसका भेष !!७!!



राजेन्द्र दुबे
नागपुर महाराष्ट्र।
8999136288

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई