विद्याज्ञान प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में उजाला गौतम का हुआ चयन


महाराजगंज (जौनपुर)। विद्याज्ञान प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा 2023 में प्राथमिक विद्यालय आराजी सवंसा  की उजाला गौतम व सम्राट मिश्रा के चयन से छात्र-छात्राओं में खुशी है।विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं में ऐसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता से प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न हो गई है।परीक्षा में सफल होने से अन्य छात्रों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है।प्रधानाध्यापक संतोष निषाद ने कहा कि चयनित छात्रा ग्रामीण क्षेत्र से है। गांव के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे  बढ़ रहे हैं।उन्होंने अन्य छात्र-छात्राओं के लिए चयनित छात्र को प्रेरणा स्रोत बताया।उजाला ने सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों के उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल और  माता-पिता के मार्गदर्शन को दिया है।उजाला के पिता संतोष कुमार ने आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।विद्यालय के शिक्षकों ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार