पूर्वांचल विश्वविद्यालय अब छात्राओ के लिए देने की तैयारी में है बस की सुविधा



जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर में 1200 से अधिक छात्राओं को वाहनों के लिए भटकना नहीं पड़ेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन छात्राओं के लिए बस सेवा शुरू करने जा रहा है। इसके लिए सभी विभागों की छात्राओं से सहमति मांगी गई है।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के लिए बस सेवा न होने से छात्राओं की संख्या घटती जा रही है। जिसकी वजह शहर से विश्वविद्यालय आने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। कुलपति प्रो. वंदना सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में छात्राओं की संख्या बढ़ाने को लेकर बस संचालन की योजना तैयार की गई है। विश्वविद्यालय में पहले से मौजूद दो बसों का संचालन किया जाएगा। शहर से विश्वविद्यालय की दूरी के हिसाब से किराया तय किया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा छात्राएं इससे लाभान्वित हों, इसलिए रूट भी तय किया जाएगा।
कुलपति प्रो वंदना सिंह का बयान है कि बस संचालन के लिए छात्राओं से सहमति मांगी गई थी। अधिकतर छात्राओं ने अपनी सहमति दे दी है। विश्वविद्यालय से शहर के लिए बस का संचालन जल्द शुरू किया जाएगा। किराया और रूट तय किया जा रहा है। 

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?