जनपद पुलिस से दस पुलिस कर्मी 31 दिसम्बर हुए सेवानिवृत्त,एसपी सिटी ने अंगवस्त्रम स्मृतिचिन्ह देकर किया विदाई
जौनपुर। वर्ष के अन्तिम दिन 31 दिसम्बर 23 को जनपद में सेवारत दस पुलिस कर्मी सेवानिवृत्त हो गए है सभी सेवानिवृत्त पुलिस जनो को अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार गौतम ने अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले 10 पुलिस कर्मियों को शॉल व उपहार भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी गई।
इस अवसर पर पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों हेतु विदाई समारोह आयोजित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार गौतम द्वारा विदाई समारोह में सम्मिलित होकर उपहार, स्मृति चिन्ह देकर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना कर शुभकामनाओं सहित विदाई दी गई। इस अवसर पर देवेश सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात,जी0डी0 शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक यातायात व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों की सूची निम्न है
1.उ0नि0 रेडियो राकेश कुमार सिंह
2.उ0नि0 जनार्दन सिंह यादव
3.उ0नि0 नंदेश सिंह
4.उ0नि0 लल्लन सिंह
5.उ0नि0 ओम प्रकाश
6.उ0नि0 इमामुद्दीन
7.मु0आ0 गजाधर राम
8.मु0आ0 चालक फेकू राम
9.मु0आपरेटर चंद्रजीत सोनकर
10.अनुचर बजनू यादव
Comments
Post a Comment