सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत याता यात पुलिस ने 2563 वाहनो का किया चालान, आम जन रहा परेशान
जौनपुर। मुख्य सचिव, उ०प्र० लखनऊ के पत्र के क्रम में प्रदेश में बढती सड़क दुर्घटनाओं में घायलों/मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने एवं आम जनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा 15 से 31 दिसम्बर 2023 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया गया।
परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न कार्यक्रम कराये गये जिसमें 10 स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम, 8 स्थानों पर जागरूकता नुक्कड सभा, हेलमेट वितरण कार्यक्रम, 30 स्थानों पर अवैध अतिक्रमण हटाया गया, हेलमेट पर कुल चालान 2130, सीटबेल्ट पर 211 चालान, हुटर पर 7 चालान, मोबाइल पर बात करते हए 20 चालान, सम्पूर्ण कार्यवाही के तहत 2563 चालान किये गये।
उक्त के साथ सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के समापन दिवस पर पुलिस लाइन से दो पहिया वाहन के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को पुलिस अधीक्षक शहर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त जागरूकता रैली वाजिदपुर तिराहा, जेसिस चौराहा टी०डी० कालेज होते हुए ए०आर०टी०ओ० कार्यालय पहॅुची, तत्पश्चात ए०आर०टी०ओ० कार्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाडा समापन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के व्यवसायिक वाहन चालक, पुलिस, यातायात कर्मी एवं परिवहन विभाग के कर्मचारी, ट्रक/बस/टैम्पों यूनियन के पदाधिकारी शामिल हुए एवं जनमानस द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक (शहर) बृजेश कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन को आचरण में लाने की बात कहकर सभी से अनुरोध करते हुए अपील की गयी कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, तथा वाहन चलाते समय वाहन से सम्बन्धित समस्त प्रपत्र साथ में रखे तथा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सत्येन्द्र कुमार सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलाया गया एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) रमेश चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा आये हुए समस्त लोगों का आभार व्यक्त किया गया एवं ’’हर सफर में सड़क सुरक्षा’’ स्लोगल का हैण्डबिल वितरण कराते हुए अपील किया गया कि सभी लोग अपने-अपने व्हाट्एप स्टेटश पर अवश्य लगाये। उक्त के साथ सड़क सुरक्षा पखवाडा का समापन किया गया। उक्त कार्यशाला में उपस्थित जनसामान्य को सुरक्षित यातायात सम्बन्धी पम्पलेट, हैण्डबिल बांटे गये।
कार्याशाला में पुलिस अधीक्षक (शहर), बृजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात देवेश सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) जौनपुर सत्येन्द्र कुमार सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) जौनपुर आर०सी० श्रीवास्तव, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अशोक कुमार श्रीवास्तव, ट्रैफिक निरीक्षक जी०डी० शुक्ला, महिला थानाध्यक्ष सरोज सिंह के साथ यातायात विभाग के समस्त कर्मचारी एवं परिवहन विभाग से मनोज सिंह प्रधान सहायक, अम्बिका प्रसाद प्रधान सहायक, गणेश दत्त मिश्रा, अमित कुमार, श्री सत्यानन्द तिवारी एवं समस्त प्रवर्तन कार्मिक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment