24 दिसम्बर को जौनपुर आ रहे है जिले के प्रभारी मंत्री, जानें क्या है उनका पूरा कार्यक्रम


जौनपुर। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उ0प्र0 प्रभारी मंत्री  दिनेश प्रताप सिंह  24 दिसंबर 2023 को 02 बजे विकासखंड  सिकरारा की ग्राम पंचायत विसुऑ में विकसित भारत संकल्प यात्रा में मा0 मंत्री जी के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। 03ः15 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/ सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र/जिला चिकित्सालय/मेडिकल कालेज का निरीक्षण एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। 04 बजे से 05 बजे तक जनप्रतिनिधियों,संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक/संवाद एवं स्थानीय समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान करेंगे। केन्द्र एवं राज्य सरकार की सभी विकास की परियोजनाओं लोक कल्याणकारी योजनाओं, कानून व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा करेंगे। 05 बजे से 05ः20 बजे तक निरीक्षण भवन में स्मार्ट सिटी परियोजना, स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि वितरण उनके पुर्नवास, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत प्लास्टिक फ्री शहर के तहत किये जा रहे ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन कार्यो की समीक्षा करेंगे। 05ः30 बजे से निराश्रित गो-वंश एवं गो आश्रय स्थल का निरीक्षण करेंगे। 06ः10 बजे जिला एवं तहसील मुख्यालयों को 04 लेन व 02 लेन सड़कों से जोड़ने की योजना एवं गड़ढा मुक्ति अभियान की प्रगति की समीक्षा। 06ः40 बजे ग्राम चौपाल का आयोजन व प्राप्त शिकायतों का निस्तारण तथा 07ः40 बजे माधव भवन में विचार परिवार के साथ बैठक एवं 08ः40 बजे अनु0जाति/जनजाति बस्तियों का भ्रमण एवं सहभोज करेंगे।
25 दिसम्बर 2023 को प्रातः 09 बजे से आपरेशन कायाकल्प, बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित किसी संख्या जैसे प्राइमरी स्कूल व कस्तुरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण, राजकीय महाविद्यालयों में स्थापित स्मार्ट क्लास,निर्माणाधीन विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण, पालीटेक्निक/आई0टी0आई0 के संचालन की समीक्षा। 09ः30 बजे स्थानीय पर्यटन विकास की सम्भावनाओं की तलाश व 10ः10 बजे जनपद में विद्युत आपूर्ति एवं विद्युत देयों के भुगतान में उत्पीड़न की शिकायतों की समीक्षा।

10ः40 बजे गेंहू/धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण/खाद बीज की उपलब्धता एवं कृषि विज्ञान केन्द्र का निरीक्षण। 11ः15 बजे से केलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन, जनप्रतिनिधियों एवं उद्योग बन्धु की बैठक करेंगे तथा दोपहर 01 बजे जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन जनप्रतिनिधियों एवं बैंकर्स कमेटी की बैठक, जनशिकायतों के निस्तारण, सीएम हेल्पलाइन, आइजीआरएस, थाना दिवस, समाधान दिवस की समीक्षा व आकांक्षात्मक जनपद/विकास खण्डो की कार्य योजना पर विचार पर चर्चा। जनपद में राजस्व संग्रह की स्थिति एवं वृद्वि हेतु किया किये जा रहे प्रयास सम्बन्धी विषयों पर चर्चा करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार