यूपी सरकार ने 167 पुलिस उप अधीक्षको का बदला कार्यक्षेत्र, जौनपुर के पांच सीओ ट्रान्सफर की जद में देखे सूची
प्रदेश की सरकार ने देर रात प्रदेश के 167 पुलिस उप अधीक्षको का स्थानांतरण किया है। इस स्थानांतरण की जद में जनपद जौनपुर में तैनात रहे पांच पुलिस उप अधीक्षक भी स्थानांतरित किए गये है। इस सूची में सीओ बदलापुर अशोक कुमार सिंह, सीओ मछलीशहर सीओ अतर सिंह, सीओ मड़ियाहूँ सीओ चोब सिंह, सीओ सदर सन्त प्रसाद उपाध्याय, सीओ शाहगंज शुभम तोदी का नाम शामिल है।
Comments
Post a Comment