यूपी सरकार ने 167 पुलिस उप अधीक्षको का बदला कार्यक्षेत्र, जौनपुर के पांच सीओ ट्रान्सफर की जद में देखे सूची


प्रदेश की सरकार ने देर रात प्रदेश के 167 पुलिस उप अधीक्षको का स्थानांतरण किया है। इस स्थानांतरण की जद में जनपद जौनपुर में तैनात रहे पांच पुलिस उप अधीक्षक भी स्थानांतरित किए गये है। इस सूची में सीओ बदलापुर अशोक कुमार सिंह, सीओ मछलीशहर सीओ अतर सिंह, सीओ मड़ियाहूँ सीओ चोब सिंह, सीओ सदर सन्त प्रसाद उपाध्याय, सीओ शाहगंज शुभम तोदी का नाम शामिल है।
स्थानांतरित सभी सीओ की सूची निम्नवत है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील