अशोका इंस्टीट्यूट में बी0फार्म विभाग की ओर से आयोजित की गयी फ्रेशर्स पार्टी

जनपद वाराणसी स्थित पहड़िया में अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेण्ट के फार्मेसी विभाग द्वारा आयोजित फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के फार्मेसी विभाग के डायरेक्टर डा0 बृजेश सिंह व संस्थान की डायरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा रैंप वॉक, डांस, गायन एवं सांस्कृतिक खेल इत्यादि आयोजित किया गया। इसके अलावा क्लासिकल सहित फिल्मी गानों पर छात्र छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए इस दौरान समारोह में उपस्थित छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम का भरपूर आनन्द लिया। कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल द्वारा निर्णय घोषित किया गया जिसमें सर्वप्रथम मिस्टर फ्रेसर देव कुमार व मिस फ्रेशर तान्या सिंह को चुना गया। इसके अतिरिक्त मिस्टर परफार्मर मोहम्मद आजम, मिस्टर हैण्डसम पियूष कुमार व मिस ब्युटीफुल श्रिष्टी श्रीवास्तव को चुना गया।
इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित थे जिन्होंने सभी चुने गये छात्रों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। 

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?