दो दिवसीय बाल क्रिड़ा प्रतियोगिता में बच्चो ने दिखाया कौशल
जौनपुर। 45वीं वार्षिक जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग समापन
जनपद जौनपुर की 45वीं वार्षिक जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन 18 नवम्बर 23 को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं रमेश चन्द्र मिश्र, विधायक बदलापुर व सदस्य नियम समिति विधानसभा द्वारा बी0आर0पी0 इण्टर कालेज के मैदान में किया गया। दो दिवसीय जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में रमेश चन्द्र मिश्रा विधायक बदलापुर का स्वागत बच्चों ने स्वागत गीत एवं पी0टी0 परेड से किया। दो दिवसीय जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में तहसील मडियाहूं प्रथम स्थान, शाहगंज द्वितीय स्थान एवं सदर तहसील ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विभिन्न खेल प्रतियोगिता-
50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में
प्रथम स्थान शिवा सिंह, प्राथमिक विद्यालय कठवतिया रामपुर ने एवं
द्वितीय स्थान शिवांश सिंह, प्राथमिक विद्यालय सरसरा महाराजगंज
100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में
प्रथम स्थान धीरज प्राथमिक विद्यालय अहमदपुर सदर एवं
द्वितीय स्थान शिवा सिंह, प्राथमिक विद्यालय कठवतिया रामपुर, बदलापुर तहसील
200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में
प्रथम स्थान अंकित जायसवाल प्राथमिक विद्यालय मेंहदीगंज, मडियाहूं एवं
द्वितीय स्थान आदित्य अब्राहम प्राथमिक विद्यालय खुटहना, जलालपुर
400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में
प्रथम स्थान अंकित जायसवाल प्राथमिक विद्यालय मेंहदीगंज, मडियाहूं एवं
द्वितीय स्थान आदर्श यादव प्राथमिक विद्यालय तियरा, बदलापुर
50 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में
द्वितीय स्थान वर्षा यादव प्राथमिक विद्यालय मल्लूपुर, महाराजगंज
100 दौड़ बालिका वर्ग में
प्रथम स्थान काजल पाल प्राथमिक विद्यालय पचवल, रामपुर
द्वितीय स्थान वर्षा यादव प्राथमिक विद्यालय मल्लूपुर, महाराजगंज
200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में
प्रथम स्थान वर्षा यादव प्राथमिक विद्यालय मल्लूपुर, महाराजगंज
द्वितीय स्थान जैनब शेख प्राथमिक विद्यालय पसेवा बारी, केराकत तहसील
400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में
प्रथम स्थान गरिमा प्राथमिक विद्यालय रामपुर, जलालपुर
द्वितीय स्थान मधु प्राथमिक सरोखनपुर, बदलापुर
लम्बी कूद बालक प्राथमिक स्तर
प्रथम स्थान धीरज, सदर तहसील एवं द्वितीय स्थान जैद शाहगंज तहसील
लम्बी कूद बालिका प्राथमिक स्तर
कबड्डी बालक प्राथमिक स्तर
प्रथम स्थान मडियाहू एवं द्वितीय स्थान केराकत तहसील
कबड्डी बालिका प्राथमिक स्तर
प्रथम स्थान मडियाहू एवं द्वितीय स्थान शाहगंज तहसील
खो-खो बालक प्राथमिक स्तर
प्रथम स्थान मडियाहू एवं द्वितीय स्थान शाहगंज तहसील
खो-खो बालिका प्राथमिक स्तर
प्रथम स्थान मडियाहू एवं द्वितीय स्थान बदलापुर तहसील
कुश्ती 25 से 30 किलोग्राम बालक वर्ग
प्रथम स्थान इंदल प्राथमिक विद्यालय कोटिया सुइथाकला
द्वितीय स्थान सुशांत प्राथमिक विद्यालय धर्मापुर सदर तहसील
कुश्ती 30 से 35 किलोग्राम वर्ग बालक
लवकुश प्राथमिक विद्यालय धर्मापुर सदर तहसील
सूरज प्राथमिक विद्यालय कोटिया सुइथाकला
कुश्ती बालिका वर्ग 25 से 30 किलोग्राम वर्ग
पूजा प्राथमिक विद्यालय कोटिया सुइथाकला
प्रतीक्षा प्राथमिक विद्यालय उत्तरगांवा धर्मापुर सदर द्वितीय स्थान
कुश्ती बालिका 30-35 किलोग्राम
यश्मी प्राथमिक विद्यालय कोटिया सुइथाकला
रीमा प्राथमिक विद्यालय उत्तरगांवा धर्मापुर सदर
जिमनास्टिक में प्राथमिक विद्यालय मारकपुर महाराजगंज
उच्च प्राथमिक स्तर
100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में
प्रथम स्थान राहुल गौतम उच्च प्राथमिक विद्यालय इलिमपुर सदर एवं
द्वितीय स्थान शिवम यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरपुर, खुटहन
200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में
प्रथम स्थान रिजवान उच्च प्राथमिक विद्यालय डेहरी, सुइथाकला एवं
द्वितीय स्थान शिवम उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरपुर, खुटहन
400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में
प्रथम स्थान अनिकेत उच्च प्राथमिक विद्यालय कोहड़ा, सुइथाकला एवं
द्वितीय स्थान अजय यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय गुतवन, रामनगर
600 मीटर दौड़ बालक वर्ग में
प्रथम स्थान अनिकेत उच्च प्राथमिक विद्यालय कोहड़ा, सुइथाकला एवं
द्वितीय स्थान अजय यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय गुतवन।।, रामनगर
100 दौड़ बालिका वर्ग में
प्रथम स्थान अंशिका यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय सेहमलपुर, सिरकोनी
द्वितीय स्थान चंचल यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय बनीडीह, रामपुर
200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में
प्रथम स्थान अल्पा यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय घूरहुपुर, केराकत
द्वितीय स्थान प्रियांशु उच्च प्राथमिक विद्यालय मुड़ेला, शाहगंज
400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में
प्रथम स्थान अंशिका यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय सेहमलपुर, सिरकोनी
द्वितीय स्थान बिन्दु पटेल उच्च प्राथमिक विद्यालय गुतवन।।, रामनगर
600 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में
प्रथम स्थान बिन्दु पटेल उच्च प्राथमिक विद्यालय गुतवन।।, रामनगर
द्वितीय स्थान मनीषा यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय मड़ियाहू
लम्बी कूद बालक
प्रथम स्थान आदित्य बदलापुर एवं द्वितीय स्थान अमित केराकत
लम्बी कूद बालिका
प्रथम स्थान फिजा बदलापुर एवं द्वितीय स्थान स्नेहा पाल शाहगंज
ऊंची कूद बालक
प्रथम स्थान मुकेश मड़ियाहू एवं द्वितीय स्थान अमन विश्वकर्मा बदलापुर
ऊंची कूद बालिका
कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा महोदय ने बच्चों प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल में यदि हार होती है तो इससे हमें हार से निराश नहीं होना चाहिए और उस कमी में सुधार करते हुए आगे बढ़ कर जीत हासिल करनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे मा0 श्री रमेश चन्द्र मिश्र जी, विधायक बदलापुर ने प्रतिभागी बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी देश के उज्जवल भविष्य है आप जितना प्रयास अपने जीवन में एक अधिकारी बनने मंे लगाते है, मैं चाहता हूॅ के आप सभी उतना ही प्रयास जनप्रतिनिधि बनने में भी लगाये क्यूकि समाज एवं देश के विकास के लिए प्रशासनिक अधिकारी के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी आवश्यक है। मा0 विधायक जी ने भविष्य में बदलापुर महोत्सव में बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों एवं शिक्षकों की भूमिका को और भी सक्रिय करने का वादा किया। अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि रमेश चन्द्र मिश्र को अमूल्य समय एवं आर्शीवचन बेसिक शिक्षा विभाग को देने के लिए धन्यवाद दिया तथा कार्यक्रम के सफलता पूर्वक संचालन के लिए समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक, समस्त व्यायाम शिक्षक, अध्यापक एवं खेल अनुदेशक को धन्यवाद ज्ञापित किया। बच्चों को पुरस्कार के रुप में मेडल, प्रमाण पत्र एवं प्रोत्साहन राशि का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी, समस्त डी0सी0, समस्त एस0आर0जी0 एवं आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment