जौनपुर में फिर चली गोली कजगांव टाउन एरिया के सभासद के पुत्र की हत्या, कानून व्यवस्था पर उठा सवाल
जौनपुर। जनपद में लगभग लगातार चल रही गोलियां एवं हत्या की घटनाओ ने जिले की पुलिसिंग की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा रखा है।थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित टाउन एरिया कजगांव स्थित एस एन वी इंटर कॉलेज के पास कोचिंग सेंटर संचालक अजय मौर्य पुत्र आलोक मौर्य निवासी ग्राम गद्दोपुर की बीती रात गोली मारकर हत्या की घटना ने फिर जिले की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
मिली खबर के अनुसार आलोक मौर्य कजगांव नगर पंचायत के सभासद है इनका पुत्र अजय मौर्य एस एन वी इंटर कॉलेज के पास कोचिंग सेंटर चलाता रहा और वहीं पर रात्रि विश्राम भी करता था। छोटी दीपवली की रात रोज की तरह भोजनोपरान्त कोचिंग सेंटर पर सोने चला गया। रात्रि में दो से तीन बजे के बीच बदमाश आये और गोली से अजय को गोली मारकर हत्या कर फरार हो गये।
परिवार के लोगो को दीपवली के दिन रविवार की सुबह घटना की खबर लगी तो परिवार में कोहराम मच गया। तत्काल गोलीकांड की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अब हत्यारो के तलाश में जुट गयी है।
Comments
Post a Comment