भाकियू के तत्वावधान में किसानो का पीडीए के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन,जानें क्या है मामला


भारतीय किसान यूनियन भारत के तत्वावधान में बड़ी संख्या में किसानों ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) का घेराव किया। सैकड़ों ट्रैक्टर और अन्य वाहनों पर सवार होकर किसान पत्थर गिरजाघर पर पहुंचे। यहां से हाथ में संगठन का झंडा लेकर पीडीए दफ्तर पहुंचे। यहां पर जमकर नारेबाजी की गई। 
किसानों की मांग है कि महाकुंभ के मद्देनजर नैनी इलाके के अरैल में बड़ी संख्या में मकानों को तोड़ा जा रहा है। सड़क चौड़ीकरण के नाम पर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पहले न इसकी चर्चा हुई थी न ही नोटिस दिया गया था। अचानक सरकार तानाशाहीपूर्ण तरीके से मकानों को जमींदोज कर रही है। इससे हजारों परिवार बेघर हो रहे हैं। संगठन के यमुनापार प्रभारी सूरजपाल सिंह मौर्य ने कहा कि पीडीए मनमानी तरीके से मकानों को तोड़कर गरीबों, असहायों और किसानों को बेघर करने का कार्य कर रहा है। 

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,