विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का हुआ पूर्वाभ्यास


गोल्ड मेडल पाने वाले विद्यार्थियों को कराया गया अभ्यास
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में बुधवार को 27 वें दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने स्वर्णपदक पाने वाले विद्यार्थियों को पूर्वाभ्यास कराया।
दीक्षांत समारोह गुरुवार को विश्वविद्यालय में आयोजित होगा। इसमें प्रदेश की माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि (पीपल्स वर्ल्ड कमीशन ऑन ड्राउट एण्ड फ्लड, स्वीडन) तरुण भारत संघ,  राजस्थान के चेयरमैन डॉ. राजेंद्र सिंह की भूमिका में डॉ श्याम कन्हैया और विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी की भूमिका में मनोविज्ञान विभाग की डॉ अनु त्यागी थीं।    
बुधवार को पूर्वाभ्यास में मा.राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की भूमिका का निर्वहन बायोटेक्नोलॉजी विभाग की प्रो. वंदना राय ने किया। पूर्वाभ्यास की शुरुआत में शोभायात्रा निकाली गई । इसका नेतृत्व कुलसचिव महेंद्र कुमार ने किया। इसमें विद्या परिषद और कार्य परिषद के सदस्य शामिल हुए। स्वर्ण पदक धारकों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए गए।
संचालन जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज मिश्र ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार,  परीक्षा नियंत्रक बी एन सिंह,प्रो. बीबी तिवारी,  प्रो. मानस पांडेय,  प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. अजय द्विवेदी,  प्रो. बी डी शर्मा,  प्रो. राम नारायण,  प्रो. राजेश शर्मा,  प्रो. देवराज सिंह,  प्रो. प्रदीप कुमार,  प्रो. संदीप सिंह,  पूर्व एनएसएस समन्वयक प्रो. राकेश यादव, डा. रसिकेश,  डा. सुनील कुमार,  डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, उप कुलसचिव अमृतलाल,  बबिता सिंह,    डा. लक्ष्मी मौर्य,  डॉ. पी के कौशिक, श्याम श्रीवास्तव, इंद्रेश गंगवार आदि लोग उपस्थित रहे।
 11 बजे से शुरू होगा दीक्षांत समारोह
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का सत्ताइसवां दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में नौ नवंबर को होगा। इसके मुख्य अतिथि (पीपल्स वर्ल्ड कमीशन ऑन ड्राउट एण्ड फ्लड, स्वीडन) तरुण भारत संघ, राजस्थान के चेयरमैन डॉ. राजेंद्र सिंह होंगे। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगी। 81 मेधावियों को राज्यपाल के हाथों स्वर्ण पदक मिलेगा। इसके साथ ही 222 पीएच.डी.धारकों को उपाधि प्रदान करेंगी। विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के लिए 10.50  बजे दिन में मा कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की आगमन विश्वविद्यालय परिसर स्थित हेलीपैड पर होगा। इसके बाद 11.00 बजे से 1.30 बजे तक दिन में विश्वविद्यालय के संगोष्ठी में आयोजित दीक्षांत समारोह में रहेंगीं। इसके बाद 2.15 बजे से 3.15 बजे तक विश्वविद्यालय में बैठक करेंगी।
दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति जी द्वारा जनसंचार विभाग के विद्यार्थी रामनरेश को अमर उजाला के नवोन्मेषक ‘‘अतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक’’ भी प्रदान किया जायेगा। कक्षा 6 से 8 तक के राजकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं को किट वितरण राज्यपाल अपने हाथों से करेंगीं।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील