शिवम ने आखिर खुद गोली मारकर आत्महत्या क्यों किया, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी


हंडिया थाना क्षेत्र के लोकमनपुर गांव में एक युवक ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो बेटे का खून से लथपथ शव पड़ा था। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। 
बुधवार को दोपहर में लोकमनपुर गांव निवासी प्रेमशंकर शुक्ल के पुत्र शिवम शुक्ल (26) ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। शिवम ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है। बताया जाता है कि पिता की लाइसेंसी बंदूक से उसने अपनी कनपटी पर गोली मारी है। घटना से परिवार में हाहाकार मचा हुआ है। 
शिवम के पिता पहले होटल चलाते थे। इस समय किसानी करते हैं और घर पर ही रहते हैं। पिता ने बताया कि चार पांच महीने से बेटे की तबीयत खराब चल रही थी। उसका उपचार प्रयागराज में चल रहा था। 

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार