गैंगस्टर अपराधी के साथ फोटो खिंचवाना दरोगा सिपाही को पड़ा मंहगा,जांचोपरान्त एस पी ने कर दिया निलम्बित


जनपद आजमगढ़ स्थित गंभीरपुर थाने पर तैनात एक एसआई व एक आरक्षी की सोशल मीडिया पर अपराधी के साथ फोटो वायरल हुई थी। जिसकी सीओ फूलपुर द्वारा एसपी ने जांच कराई और जांच आख्या आने पर शुक्रवार को दोनों पुलिस कर्मियों को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने जारी बयान में बताया कि गंभीरपुर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक मदन गुप्ता व कांस्टेबल शुभम सिंह की एक फोटो सोशल मीडिया पर दीपावली के दिन से ही वायरल हो रही थी। जिसमें थाने के गैंगेस्टर एक्ट के अपराधी के साथ दोनों पुलिस कर्मी नजर आ रहे थे। सोशल मीडिया पर इस फोटो के वायरल होने पर थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों अपराधी के यहां पूछताछ आदि के लिए गए थे और किसी ने फोटो खींच कर वायरल कर दिया है। वहीं प्रकरण एसपी के संज्ञान में आया तो उन्होंने सीओ फूलपुर को प्रकरण की जांच सौंप दी। सीओ की जांच रिपोर्ट आने पर शुक्रवार को एसपी अनुराग आर्य ने अपराधी के साथ फोटो खिंचवाने वाले एसआई मदन गुप्ता व सिपाही शुभम सिंह को तत्कल प्रभारी से निलंबित कर दिया। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

जौनपुर: योगी पुलिस के इनकाउंटर के डर से एक लाख रुपये का इनामी बदमाश कोर्ट में सरेंडर

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज